बांसवाड़ा

राजस्थान के इस जिले में राजनीतिक पार्टियों की निगाहें युवाओं पर टिकी, इस अनौखे तरीके से गांव-गांव चल रहे अभियान

करीब ७ लाख युवा मतदाता जिले में

बांसवाड़ाJun 04, 2018 / 02:47 pm

Ashish vajpayee

राजस्थान के इस जिले में राजनीतिक पार्टियों की निगाहें युवाओं पर टिकी, इस अनौखे तरीके से गांव-गांव चल रहे अभियान

बांसवाड़ा. आने वाले विधानसभा, लोकसभा सहित अन्य चुनावों में युवा मतदाताओं की भूमिका सभी दलों के लिए अहम साबित होगी। इसको देखते हुए राजनीतिक दलों ने इनको अपने पक्ष में करने की कवायद तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। देश की जनसंख्या में 65 फीसदी आबादी युवाओं की है और ऐसे में युवा मतदाताओं की संख्या भी अन्य मतदाताओं से कहीं अधिक है, जहां भाजपा ने युवा मोर्चा के माध्यम से वन बूथ, टेन यूथ एवं कांग्रेस ने मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान शुरू किया है। जिले में भी कुल 12 लाख 20 हजार 711 में से करीब 7 लाख मतदाता युवा हैं।
निर्वाचन विभाग की भी नजर युवाओं पर
जहां विभिन्न राजनीतिक दलों की नजर युवाओं पर अधिक है, वैसे ही निर्वाचन विभाग भी अधिक से अधिक युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए सम्बल अभियान के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक युवाओं को नवमतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
युवाओं के भरोसे राजनीतिक दल
जहां भारतीय जनता पार्टी में युवाओं को आकर्षित करने के लिए युवा मोर्चा एवं छात्रों को आकर्षित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्य कर रही है, वहीं कांग्रेस में यूथ कांग्रेस एवं छात्रों के लिए एनएसयूआई छात्र संगठन बनाया हुआ है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धरवेश देवारा ने बताया कि मोर्चा से करीब 20 हजार युवा जुड़े हुए हैं। वहीं यूथ कांग्रेस से भी करीब 10 हजार से अधिक युवा जुड़े हुए हैं।
युवा ही भविष्य
आने वाले समय में सबकुछ युवाओं के हाथों में होगा इस बात में कोई दो राय नहीं है। युवाओं में भी राजनीति के प्रति समझदारी और नजरिया बदला है। पत्रिका भी राजनीति की स्वच्छता के लिए महाअभियान चला रहा है। चेंजमेकर अभियान के तहत पत्रिका भी लोगों में जागरुकता जगा रहा है। जिसमें कई लोग चेंजमेकर के रूप में सहयोग कर रहे है।
यह है युवा मतदाताओं की गणित
उम्र कुल मतदाता
18-19 38170
19 से 29 364266
30 से 39 261741
40 से 49 191516
50 से 59 178565
60 से 69 107079
70 से 79 53600
80 से ऊ पर 25747

विधानसभा वार मतदाता
विधानसभा क्षेत्र मतदाता
बांसवाड़ा 247464
बागीदौरा 232850
घाटोल 252083
गढ़ी 264048
कुशलगढ़ 224266
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.