scriptबेटियों के प्रोत्साहन पर राजनीति, भगवा साइकिलों पर काला रंग करवाने के बाद वितरित करने का फरमान | Politics in bicycle distribution scheme in rajasthan | Patrika News

बेटियों के प्रोत्साहन पर राजनीति, भगवा साइकिलों पर काला रंग करवाने के बाद वितरित करने का फरमान

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 18, 2019 04:19:55 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Bicycle distribution scheme in rajasthan : माध्यमिक शिक्षा वित्तीय सलाहकार ने दिए निर्देश

बेटियों के प्रोत्साहन पर राजनीति, भगवा साइकिलों पर काला रंग करवाने के बाद वितरित करने का फरमान

बेटियों के प्रोत्साहन पर राजनीति, भगवा साइकिलों पर काला रंग करवाने के बाद वितरित करने का फरमान

डूंगरपुर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई साइकिल वितरण योजना राजनीति का शिकार हो रही है। सरकार बदलने के साथ ही साइकिलों का रंग भी बदलता जा रहा है। प्रदेश सरकार ने पूर्व के वर्षों की शेष रही भगवा साइकिलों को अब काला रंग करने के बाद ही बटवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इधर, जयपुर संभाग में 301, पाली में 109, उदयपुर में 470, बीकानेर में 286, कोटा में 112, चुरू में 318, जोधपुर में 193, भरतपुर में 296, अजमेर में 238 भगवा साइकिल गत वर्षों की शेष पड़ी हैं। माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल रोत ने बताया कि ऑरेंज कलर पर काला रंग कर वितरण के निर्देश मिले हैं। यह राशि संबंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय के छात्र निधि कोष या विद्यालय विकास कोष से वहन की जाएगी। डूंगरपुर में ऑरेंज कलर की 119 साइकिले शेष हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो