दो दिन ठप रहेंगी डाक सेवाएं, कार्मिक रहेंगे हड़ताल पर
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर डाक कार्मिकों ने किया दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान
बांसवाड़ा
Published: March 27, 2022 11:45:12 pm
बांसवाड़ा. डाक विभाग की समस्त सेवाएं दो दिन 28 और 29 मार्च को पूर्णतया ठप रहेंगी। पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर डाक विभाग कर्मचारियों ने हड़ताल का बिगुल फूंक दिया है। जिसको लेकर पोस्टल ज्वॉइंट कॉसिंल ऑफ एक्शन के बैनर तले डाक कर्मचारियों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। इस संबंध में ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलॉइज यूनियन राजस्थान सर्किल डिप्टी सचिव रामसिंह मीना ने बताया कि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। जिसके तहत दो दिनों तक विभागीय कार्य नहंी किए जाएंगे। मांगों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना मुख्य मांग है। इस संबंध में डूंगरपुर मंडल सचिव देवेंग पाटीदार ने बताया कि इसमें डाक विभाग के पोस्टल बैंक व डाक जीवन बीमा का निजीकरण को रोकना भी शामिल है।
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन डूंगरपुर मंडल सचिव देवेंग पाटीदार ने बताया कि डाक मंडल डूंगरपुर के बांसवाड़ा व डूंगरपुर दोनों जिलों के अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
डाक कर्मचारियों की वर्षों से लंबित पड़ी मांगों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।जिसमें प्रमुख रूप से नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा 18 माह का महंगाई भत्ता जारी करने की मांग हैं। इसमें डाक विभाग के पोस्टल बैंक व डाक जीवन बीमा का निजीकरण व कॉरपोरेटीकरण को रोकना भी शामिल है। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि हड़ताल के तहत समूचे देश में डाक विभाग का काम ठप रहेगा। वहीं, बांसवाड़ा जिले के भी समस्त डाक विभाग कार्यालयों पर काम नहीं होगा। कर्मचारी पूर्णतया हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में किसी भी प्रकार के कार्य नहीं होंगे।

दो दिन ठप रहेंगी डाक सेवाएं, कार्मिक रहेंगे हड़ताल पर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
