बांसवाड़ा में तेज हवाओं के साथ 40 मिमी बारिश
भोर में मेघगर्जन संग गूंजा बूंदों का शोर, धूप निकलने से दिन में महसूस हुई गर्मी, शाम को फिर छाए बादल
बांसवाड़ा
Published: May 24, 2022 09:03:32 pm
बांसवाड़ा. प्रदेश में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दक्षिणांचल तक पड़ा है। बांसवाड़ा में तड़के ठंडी तेज हवाएं चलने के साथ ही पहले बूंदाबांदी, फिर बौछारें गिरी। कुछ ही देर बाद तेज बारिश शुरू हुई। ग्रामीण इलाकों में बरसात हुई। भोर में गूंजे बूंदों के शोर के बीच बांसवाड़ा में 40 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं सुबह साढ़े सात बजे आसमान साफ हो गया। दिन में धूप खिली रहने के बाद शाम को एक बार फिर आसमान में हल्के बादल छा गए।बांसवाड़ा में मौसम में बदलाव सोमवार सुबह से ही दिख रहा था। आसमान में हल्के बादल छाने और हवाएं चलने से गर्मी का अहसास कम रहा। तापमान में भी गिरावट आई। शाम से लेकर रात तक हवाएं चलती रहीं। मध्यरात्रि बाद भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहा। रात्रि करीब तीन बजे तेज हवाएं चलनी शुरू हुई। करीब आधा घंटा बाद ही मेघ गर्जना और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह क्रम सुबह साढ़े सात बजे तक बना रहा। इसके बाद आसमान साफ हो गया और धूप खिल गई। इधर कृषि अनुसंधान केंद्र के संभागीय निदेशक के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.5 तथा न्यूनतम तापमान 25.5 डिसे रहा। अगले 4 दिनों में मौसम की स्थिति हल्के बादलों वाली रहने की, दिन का तापमान 37 से 39 व रात का तापमान 27 से 28 डिसे रहने की सम्भावना जताई है। किसानों को मूंग और सब्जियों की फसलो में सिंचाई करने व खाली खेतों की गहरी जुताई करने की सलाह दी गई है।
कई जगह भरा पानी
तड़के से सुबह तक हुई तेज बारिश से शहर की कई कॉलोनियों, भीतरी शहर आदि जगह पानी भर गया। शहर के आजाद चौक क्षेत्र में दुकानों की पेढि़यों तक पानी पहुंच गया। वहीं कालिकामाता, सिंगवाव, कंधारवाड़ी, भोईवाड़ा, सूरजपोल आदि क्षेत्रों का पानी पहुंचने पर पाला रोड पर तालाब सा नजारा दिखा। भारी मात्रा में पानी एकत्र होने से यहां खड़ी ठेलागाडि़यां भी उलट कर बहने लगी। वहीं श्रीराम कॉलोनी क्षेत्र में भी जल निकासी बाधित होने पर सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। कुछ क्षेत्र में पानी दुकानों की दहलीज तक पहुंच गया। इधर, महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर िस्थत वागड़ धर्मशाला में भी मुख्य गेट से भीतर परिसर तक पानी भर गया। यहां आवाजाही करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यहां इतना गिरा पानी
इधर, कलक्ट्री भू-अभिलेख शाखा के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक बांसवाड़ा में 40 मिमी बारिश रिकार्ड गई। इसके अतिरिक्त केसरपुरा में 35, भूंगड़ा में 24, दानपुर में 21, जगपुरा में दस, घाटोल में छह, कुशलगढ़ में दो व बागीदौरा में एक मिमी बारिश हुई।

बांसवाड़ा में तेज हवाओं के साथ 40 मिमी बारिश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
