scriptबांसवाड़ा में 7 से 9 जनवरी तक रहेगी माही महोत्सव की धूम, आयोजन में जन सहभागिता बढ़ाने पर जोर | Preparation meeting of Mahi Mahotsav held in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में 7 से 9 जनवरी तक रहेगी माही महोत्सव की धूम, आयोजन में जन सहभागिता बढ़ाने पर जोर

Mahi Mahotsav 2020, Mahi Mahotsav In Banswara : माही महोत्सव की तैयारी बैठक में चर्चा

बांसवाड़ाDec 11, 2019 / 04:56 pm

deendayal sharma

बांसवाड़ा में 7 से 9 जनवरी तक रहेगी माही महोत्सव की धूम, आयोजन में जन सहभागिता बढ़ाने पर जोर

बांसवाड़ा में 7 से 9 जनवरी तक रहेगी माही महोत्सव की धूम, आयोजन में जन सहभागिता बढ़ाने पर जोर

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में तीन दिवसीय माही महोत्सव 7 से 9 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसकी रूपरेखा व तैयारियों संबंधी बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अन्तरसिंह नेहरा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जन सहभागिता को बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों को माही महोत्सव की तैयारियां अभी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नगर परिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने महोत्सव को व्यापक जन सहभागिता के साथ और यादगार स्वरूप देने पर जोर देते हुए कहा कि आयोजन को औपचारिकताओं और व्यवसायिक मनोवृत्ति से ऊपर उठकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आयोजनों का केन्द्र जिला मुख्यालय होना चाहिए, ताकि अधिकाधिक जन सहभागिता हो। पर्यटन उन्नयन समिति सदस्य शैलेन्द्र भट्ट ने सुझाव दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत, उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण, आयुक्त प्रभुलाल भापोर, उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चूण्डावत, रामचन्द्र खराड़ी, जिला पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडिय़ा, बीडीओ अरथूना नरेश पंचाल, अधीक्षण अभियंता माही पीआर खोईवाल, रसद अधिकारी हजारीलाल, पार्षद सज्जनसिंह आदि उपस्थित रहे।

Home / Banswara / बांसवाड़ा में 7 से 9 जनवरी तक रहेगी माही महोत्सव की धूम, आयोजन में जन सहभागिता बढ़ाने पर जोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो