बेणेश्वरधाम : 1008 कुंडीय विष्णु महायज्ञ को लेकर तैयारियां तेज
कार्यक्रम को लेकर पत्रिका का विमोचन
बांसवाड़ा
Updated: April 07, 2022 06:43:13 pm
बांसवाड़ा.गनोड़ा. बेणेश्वरधाम पर निर्माणाधीन राधाकृष्ण मंदिर का कार्य अंतिम चरण में है। इस मंदिर के शिखर प्रतिष्ठा के साथ विश्व शांति व कल्याण को लेकर 1008 कुंडीय विष्णु महायज्ञ को लेकर बेणेश्वरधाम के पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज के सानिध्य में केबिनेट मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया ने मावभक्तों व समिति के सदस्यों के बीच धार्मिक आयोजन के कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन किया। इसके बाद महंत ने संत मावजी महाराज की गादी पर विधिवत मंत्रों के साथ निमंत्रण प्रत्रिका के माध्यम से सर्व गादीपतियो से आव्हान कर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस धार्मिक आयोजन की सफलता के साथ देश,विदेश में शांति व सुरक्षा की कामना की। पीठाधीश्वर ने कहा कि वसुधैव कुटुम्ब की कामना ही हमारी सनातन संस्कृति रही है। साथ ही 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रस्तावित मन्दिर के शिखर प्रतिष्ठा व विष्णु महायज्ञ को राष्ट्रीय स्तर तक सफल आयोजन में सर्वसमाज के भक्त तन,मन ओर आस्था के साथ इस पुण्य कार्य मे परिवार के साथ उपस्थित होने का आव्हान किया। बैठक के आरम्भ मे विष्णु उपाध्याय ने धाम पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। वहीं निर्माणाधीन मंदिर के शेष कार्य को समय पर पूर्ण होने की बात कही। केबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा एवं अति विष्णु महायज्ञ कार्यक्रम भव्य एवं ऐतिहासिक होगा जो आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श के साथ अनुकरणीय होगा। बैठक में नानूराम पटेल, पूनम चंद, अरुण भाई, पर्वतसिंह, केशवलाल कलाल, गणेशलाल उपाध्याय, डायालाल पाटीदार, मणीलाल, कल्याण सिंह चौहान, योगेश आचार्य, राजेश जोशी, दुष्यन्त सोमपुरा, ओंकारलाल सुधार, दलजी भाई, कचरू भाई कलाल आदि भाव भवत उपस्थित रहें।

बेणेश्वरधाम : 1008 कुंडीय विष्णु महायज्ञ को लेकर तैयारियां तेज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
