scriptराजस्थान का रण : प्रधानमंत्री बोले- कांग्रेस में भी कई लोग प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन कांग्रेस का उसूल है- फैमिली फस्ट, पीपल लास्ट | Prime Minister Modi's election rally in Beneshwar | Patrika News

राजस्थान का रण : प्रधानमंत्री बोले- कांग्रेस में भी कई लोग प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन कांग्रेस का उसूल है- फैमिली फस्ट, पीपल लास्ट

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 26, 2018 02:30:17 pm

www.patrika.com/banswara-news

banswara

राजस्थान का रण : प्रधानमंत्री बोले- कांग्रेस में भी कई लोग प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन कांग्रेस का उसूल है- फैमिली फस्ट, पीपल लास्ट

बांसवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वागड़ प्रयाग के नाम से विख्यात बेणेश्वर धाम पर राजस्थान विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से करीब 01.15 बजे बेणेश्वर धाम पहुंचे जहां वागड़-मेवाड़ के जनप्रतिनिधियों ने उनकी आगवानी की। मोदी के सभास्थल पर पहुंचने से पहले ही लाखों की संख्या में लोग आ पहुंचे। इस दौरान कई लोग प्रधानमंत्री मोदी के मुखौटे लगाकर पाण्डाल में दिखाई दिए। मोदी की सभा को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
राजस्थान का रण : बेणेश्वर धाम से बोले प्रधानमंत्री- कांग्रेस ने कभी आदिवासियों की परवाह नहीं की, भाजपा ने अलग मंत्रालय बनवाया

भारत माता की जय से शुरू हुआ भाषण
भारत माता की जय के साथ भाषण शुरू करते हुए प्रधानमंत्री ने मावजी महाराज का नाम भी लिया। पीएम ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए चुनावी गर्मी के बीच इतनी भारी संख्या में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि आपने जो प्यार दिया है उसे ब्याज सहित लौटाऊंगा। मोदी ने वागड़ की धरती को शौर्यपूर्ण गौरव की प्रेरणा स्थली बताया और आदिवासियों के बलिदान को याद किया। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों की कभी परवाह नहीं की। अटलजी ने आदिवासियों के लिए पहली बार अलग मंत्रालय बनाया था। साथ ही सडक़, पानी, बिजली की मूलभूत सुविधाओं को पर भी बात कही। भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा और हरिदेव जोशी, मोहनलाल सुखाडिय़ा सहित कई लोगों को नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस में भी कई लोग पैदा हुए थे जो प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन कांग्रेस का उसूल है कि पहले नामदार, फिर परिवार, फिर जातिवाद और उसके बाद में देश याद आता है। कांग्रेस फैमिली फस्र्ट, पीपल लास्ट के सिद्धांत पर काम करती है। गौरतलब है कि इस अंचल में बेणेश्वर राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश और उत्तरी गुजरात के आदिवासियों की आस्था का प्रमुख धाम है और विधानसभा चुनाव की सभा के बहाने उन्होंने 2019 मेें लोकसभा चुनाव पर तीनों राज्यों के मतदाताओं का मानस टटोलने का प्रयास भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो