scriptबांसवाड़ा : नेशनल हाइवे के निमार्ण सामग्री की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीण बोले- एक ब्लॉक बिखरते ही टूट जाएगी पूरी सडक़ | Question on the quality of construction of National Highway | Patrika News

बांसवाड़ा : नेशनल हाइवे के निमार्ण सामग्री की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीण बोले- एक ब्लॉक बिखरते ही टूट जाएगी पूरी सडक़

locationबांसवाड़ाPublished: May 17, 2019 01:39:42 pm

Submitted by:

deendayal sharma

नेशनल हाइवे 927ए का मामला, लगा रहे मात्र ढाई इंच थिकनेस के ब्लॉक

banswara

बांसवाड़ा : नेशनल हाइवे के निमार्ण सामग्री की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीण बोले- एक ब्लॉक बिखरते ही टूट जाएगी पूरी सडक़

बांसवाड़ा/परतापुर/गढ़ी. जिले में नेशनल हाइवे 927ए बांसवाड़ा-डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर जगह-जगह लगाए जा रहे ब्लॉक की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं और इससे ग्रामीणों में रोष है। भीमसोर बस स्टैण्ड के पास, परतापुर के बेड़वा के पास व गढ़ी बस स्टैण्ड के पास मुख्य सडक़ पर लगाए जा रहे ब्लाक की गुणवत्ता व कार्य प्रणाली को देखकर ग्रामीणों में रोष है, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व में कलक्टर को घटिया निर्माण कार्य को लेकर अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। नेशनल हाईवे बांसवाड़ा-डंूगरपुर पर एक दर्जन से अधिक बार मरम्मत कार्य कराया गया, लेकिन यह कुछ माह में ही क्षतिग्रस्त हो गई। इस बार विभाग सडक़ पर एंटी ब्लाक लगा रहा है, जिसकी थिकनेस मात्र ढाई इंच से अधिक नहीं है। साथ ही नीचे की गई पीसीसी में सीमेंट की मात्रा भी नहीं के बराबर है। जिस कारण कंकड़ अभी से बिखरने लगे ंहै ंऔर कुछ दिन में ही ब्लाक टूटने से बिखरने की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पानी निकासी कि व्यवस्था ही नहीं की गई है तो पानी में ब्लाक कैसे टिकेंगे। पानी में ब्लाक के नीचे की रेत फैल जाएगी, जिससे हादसा होने की आशंका रहेगी।
देखिए वीडियो….बांसवाड़ा : दाहोद मार्ग पर पहले उड़ती रही धूल-मिट्टी, अब बिछाई गिट्टी से निकलना दुश्वार

ग्रामीणों के अनुसार सडक़ टूटने का मुख्य कारण परतापुर गढ़ी कस्बे से निकलने वाले पानी की निकासी सही नहीं होने से हर बार टूट रही है। विभाग द्वारा बार-बार मरम्मत के बावजूद पानी निकासी का स्थायी समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना कई भारी वाहन निकलते हैं। जब तक पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं की जाती तब तक स्थायी समाधान नहीं हो सकता। इधर ग्रामीणों ने राजस्थान सम्र्पक 181 पर भी शिकायत दर्ज करा कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में हाइवे के एक्सइएन राजेंद्र परमार ने बताया कि मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जो किसी मद से राशि आई हुई थी, यह कार्य स्थाई नहीं है। एनएच का कार्य चल रहा है, जिससे स्थाई समाधान होगा लेकिन उसमें समय लगेगा। यह कार्य बारिश के दिनों को देखते हुए कराया जा रहा है। यदि घटिया कार्य हो रहा है तो जांच कर ठेकेदार से सही कार्य कराया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो