script

बांसवाड़ा : मानसून के बीच माही बेक वाटर में परिंदों की अठखेलियां मोह रही मन

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 10, 2019 02:15:26 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Banswara Weather Forecast : क्षेत्र में बारिश का दौर भी जारी

banswara

बांसवाड़ा : मानसून के बीच माही बेक वाटर में परिंदों की अठखेलियां मोह रही मन

बांसवाड़ा. माही के बेक वाटर एरिया में इन दिनों बड़ी संख्या में ग्रेटर फ्लेमिगो के साथ स्थानीय परिन्दों की अठखेलियां हर किसी का मन लुभा रही है। वागड़ पर्यावरण संस्थान अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी ने बताया कि माही बेक वाटर एरिया में परिन्दों को पर्याप्त भोजन भी मिल रहा है। ये क्रस्टेशियन, कृमि, कीट, लारवा, पौधों के बीज आदि खाते है। माही बेक वाटर एरिया में संस्था के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर यश सराफ ने इनकी गतिविधियों को कैमरे में कैद किया। इस अवसर पर लखन खण्डेलवाल, कपिल पुरोहित सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।
बांसवाड़ा : माही डेम से निकलने वाली जलराशि देखने की बेताबी, अब जल्द दिखेगा यह नजारा

बारिश का सिलसिला जारी
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर सहित जिलेभर में झमाझम बारिश का सिलसिला बरकरार है। बीते 24 घंटों में कमोबेश जिले के सभी हिस्सों में जमकर पानी गिरा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा जगपुरा में 104 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बांसवाड़ा में 35, केसरपुरा में 70, दानपुर में 28, घाटोल में 83, भूंगड़ा में 76, गढ़ी में 23, लोहारिया में 79, अरथूना में 65, बागीदौरा में 56, शेरगढ़ में 29, सल्लोपाट में 30, कुशलगढ़ में 13 और सज्जनगढ़ में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो