scriptRBSE 12th Result 2019 : बेटियों ने फिर मारी बाजी, बांसवाड़ा में विज्ञान में 93.69 और कॉमर्स में 90.31 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम | Rajasthan 12th Result 2019 : Banswara RBSE 12 Science Commerce Result | Patrika News

RBSE 12th Result 2019 : बेटियों ने फिर मारी बाजी, बांसवाड़ा में विज्ञान में 93.69 और कॉमर्स में 90.31 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

locationबांसवाड़ाPublished: May 15, 2019 05:41:13 pm

Submitted by:

deendayal sharma

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम जारी

banswara

RBSE 12th Result 2019 : बेटियों ने फिर मारी बाजी, बांसवाड़ा में विज्ञान में 93.69 और कॉमर्स में 90.31 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

बेटियों ने फिर मारी बाजी, बांसवाड़ा में विज्ञान में 93.69 और कॉमर्स में 90.31 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

बांसवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं विज्ञान एवं कॉमर्स का परिणाम बुधवार को जारी किया। बांसवाड़ा ने दोनों ही वर्गों के परिणाम में गत वर्ष के मुकाबले बढ़ोत्तरी की है। विज्ञान वर्ग का परिणाम जहां 93.69 प्रतिशत रहा। जबकि गत वर्ष 78.71 प्रतिशत था। इस बार 14.98 प्रतिशत बढ़ा है।
CBSE 10वीं का रिजल्ट आते ही पीएम नरेंद्र मोदी भी हुए खुश, पास होने वाले विद्यार्थियों को दिया यह संदेश

इसी प्रकार से कॉमर्स का परिणाम 90.31 फीसदी रहा, जो कि गत वर्ष 85.37 प्रतिशत था। इसमें भी जिले ने 4.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जिले दोनों ही वर्गों के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी। विज्ञान वर्ग में 94.62 एवं कॉमर्स संकाय में 94.19 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई, जबकि विज्ञान में छात्र 93.10 एवं कॉमर्स में 89.22 फीसदी उत्तीर्ण घोषित हुए है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in से देख सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो