scriptBanswara Election 2018 : 5 सीटों के लिए लड़े 34 प्रत्याशी, आधे से ज्यादा उम्मीदवारों को दो फीसदी वोट भी नहीं मिले | Rajasthan Assembly Election 2018 Result Banswara | Patrika News

Banswara Election 2018 : 5 सीटों के लिए लड़े 34 प्रत्याशी, आधे से ज्यादा उम्मीदवारों को दो फीसदी वोट भी नहीं मिले

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 15, 2018 01:02:31 pm

www.patrika.com/banswara-news

banswara

Banswara Election 2018 : 5 सीटों के लिए लड़े 34 प्रत्याशी, आधे से ज्यादा उम्मीदवारों को दो फीसदी वोट भी नहीं मिले

बांसवाड़ा. इस बार जिले के विधानसभा चुनाव में पांचों सीटों पर 34 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी पर अपनी कोई पकड़ नहीं होने से आधे से ज्यादा यानी 18 प्रत्याशियों को 2 फीसदी से भी कम वोट मिले। इनमें छह बार विधायक रहे लोजद के फतह सिंह डामोर और चार बार विधायक रहे भाजपा के बागी नवनीत निनामा जैसे पुराने दिग् गज भी शामिल हैं। वैसे तो 34 में से 23 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई, लेकिन इनमें 18 ऐसे रहे जो 4000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। इनमें पांच-पांच प्रत्याशी घाटोल और कुशलगढ़, जबकि दो-दो गढ़ी और बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से हैं। बागीदौरा ही ऐसा क्षेत्र रहा जहां 4 ऐसे प्रत्याशी रहे। चौंकाने वाली बात यह भी है कि दो फीसदी से कम वोट हासिल करने में सबसे नीचे के पायदान यानी मात्र 912 के साथ न्यूनतम प्रतिशत 0.43 घाटोल विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यू के प्रत्याशी नाथूलाल का रहा, वहीं बाकी 17 में सबसे ज्यादा 3899 वोट (1.82 प्रतिशत) वोट पाने वाले भी इसी क्षेत्र के भाजपा के बागी नवनीतलाल निनामा रहे। गौरतलब है कि 18 प्रत्याशियों में कुशलगढ़ क्षेत्र में छह बार विधायक रहे फतेहसिंह भी हैं, जिन्हें मात्र 2281 यानी 1.21 फीसदी वोट मिले। इनके अलावा अपनी जमानत खो चुके उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 32 हजार 950 वोट बांसवाड़ा सीट से भाजपा के बागी धनसिंह रावत को मिले, जिनका प्रतिशत 16.39 रहा है।
2 फीसदी से कम वोट पाने वाले एक नजर में…
घाटोल : 1. लक्ष्मण (बीएसपी) 3135 कुल वोट 1.46 प्रतिशत
2. नाथूलाल (जेडीयू) 912 वोट 0.43 प्रतिशत
3. नवनीत निनामा (निर्दलीय) 3899 वोट 1.82 प्रतिशत
4. बापूड़ा निनामा (निर्दलीय) 1636 वोट 0.76 प्रतिशत
5. मदनलाल (निर्दलीय) 1371 वोट 0.64 प्रतिशत
बांसवाड़ा : 1. शांता (बीएसपी) 2223 वोट 1.11 प्रतिशत
2. रुपचंद रावत (निर्दलीय) 1258 वोट 0.63 प्रतिशत
बागीदौरा : 1. रतन (बीएसपी) 3309 वोट 1.71 प्रतिशत
2. वालाराम (जेडीयू) 1267 वोट 0.66 प्रतिशत
3. कमलकिशोर पारगी (निर्दलीय) 1364 वोट 0.71 प्रतिशत
4. जहु (निर्दलीय) 2837 वोट 1.47 प्रतिशत
कुशलगढ़ : 1. दिनेश (एआरजेपी) 2527 वोट 1.34 प्रतिशत
2. फतेहसिंह (एलजेडी) 2281 वोट 1.21 प्रतिशत
3. अशोक (निर्दलीय) 1616 वोट 0.86 प्रतिशत
4. देवचंद मावी (निर्दलीय) 3011 वोट 1.60 प्रतिशत
5. नरेश (निर्दलीय) 1709 वोट 0.91 प्रतिशत
गढ़ी : 1. चेतन (बीएसपी) 2618 वोट 1.30 प्रतिशत
2. देवीलाल डामोर (आप) 1159 वोट 0.57 प्रतिशत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो