बांसवाड़ा

वागड़ को मिली सौगात, बेणेश्वर धाम पर पुल और तलवाड़ा हवाई पट्टी का होगा अपग्रेशन, सागवाड़ा में खुलेगा उत्कृष्ट कॉचिंग सेंटर

Rajasthan Budget 2019 : सीएम अशोक गहलोत ने बजट भाषण के दौरान की घोषणा

बांसवाड़ाJul 10, 2019 / 01:05 pm

Varun Bhatt

वागड़ को मिली सौगात, बेणेश्वर धाम पर पुल और तलवाड़ा हवाई पट्टी का होगा अपग्रेशन, सागवाड़ा में खुलेगा उत्कृष्ट कॉचिंग सेंटर

बांसवाड़ा. विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान का बजट पेश किया जा रहा है। इसी बीच बजट भाषण के दौरान सीएम ने कई बार बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र का जिक्र किया। सीएम ने राज्य में कई घोषणाएं करते हुए वागड़ अंचल के लिए भी घोषणाएं की। बजट भाषण में बांसवाड़ा जिले की तलवाड़ा हवाई पट्टी के अपग्रेशन के साथ ही युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में उत्कृष्ट कॉचिंग सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। साथ ही हर साल मानसून में बारिश के दौरान टापू बन जाने वाले बेणेश्वर धाम पर डूंगरपुर और बांसवाड़ा को जोडऩे वाले पुलों पर हाई लेवल पुल निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा भी की गई। इन घोषणाओं के धरातल पर उतर आने से वागड़ क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी।
Rajasthan Budget 2019 : बालिका शिक्षा, महिला स्वास्थ्य और रोजगार बढ़ाने पर रहे जोर, महंगाई पर काबू, रेल की सुविधा और वागड़ का विकास हो चारों ओर

गौरतलब है कि बेणेश्वर धाम के टापू बन जाने से आवागमन तो बाधित होता ही है वहीं लोगों को कई दिनों तक फंसे रहना पड़ता है। सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से कई बार लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते है और इस दौरान हादसों का शिकार भी बन जाते है। हाई लेवल पुल बनने से यातायात सुगम होगा और टापू बनने जैसी स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वागड़ अंचल के विद्यार्थी आर्थिक समस्या के कारण अच्छी कॉचिंग नहीं ले पाते है जिससे कई बार उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में असफला मिलती है। सागवाड़ा में उत्कृष्ट कॉंचिंग सेंटर खुलने से काफी हद तक विद्यार्थियों को मदद मिलेगी। वहीं बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा में एकमात्र हवाई पट्टी है। जिसके अपग्रेशन से लोगों को सुविधा होगी।
Rajasthan Budget 2019 : पिछली सरकार के बजट से बांसवाड़ा में कुछ घोषणाओं पर हुआ अमल, कुछ कागजों में हो गई दफन
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.