scriptBanswara Election 2018 : हकरू, मालवीया के बूथ पर जोरदार वोटिंग, रावत, गरासिया के केंद्र पीछे रहे | Rajasthan Election Result Live Update: Banswara Election 2018 Result | Patrika News

Banswara Election 2018 : हकरू, मालवीया के बूथ पर जोरदार वोटिंग, रावत, गरासिया के केंद्र पीछे रहे

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 09, 2018 01:36:34 pm

www.patrika.com/banswara-news

banswara

Banswara Election 2018 : हकरू, मालवीया के बूथ पर जोरदार वोटिंग, रावत, गरासिया के केंद्र पीछे रहे

बांसवाड़ा. विधानसभा चुनाव में जिले का वोटिंग प्रतिशत भले ही 82 फीसदी रहा हो, लेकिन ज्यादातर प्रत्याशियों के अपने गांव के बूथ, जहां उन्होंने वोटिंग की शुरुआत की, प्रतिशत 85 पार ही रहा। अपने घर-मोहल्ले और पंचायत क्षेत्र में प्रभाव में दिलचस्प बात यह रही कि विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हकरू मईड़ा और बागीदौरा में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीतसिंह मालवीया के अपने बूथ पर इस बार 94 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, वहीं बांसवाड़ा में भाजपा के बागी धनसिंह रावत और बागीदौरा में भाजपा प्रत्याशी खेमराज गरासिया के अपने ही इलाके में इनकी अपेक्षा कम वोट पड़े। यह तथ्य प्रत्याशियों के मतदान केंद्रों के मतदान प्रतिशत से सामने आया है। बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के हकरू ने मतदान केंद्र नंबर 123 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपलवा में पहला वोट डालकर शुरुआत की थी।
यहां 856 मतदाताओं में से 807 यानी 94.27 फीसदी वोट डाले गए। बागी प्रत्याशी रावत के पोलिंग बूथ नंबर 67 नूतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में 1392 मतदाताओं में से 819 यानी 58.83 फीसदी वोट ही पड़े। कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन बामनिया के मलवासा स्थित केंद्र नंबर 145 उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम पर 1017 वोट डाले गए। यहां 1214 मतदाता हैं, जिसमें से 88.22 फीसदी लोगों ने वोट डाले। उधर, बागीदौरा में मालवीया के मतदान केंद्र नंबर 22 भुवानपुरा पर 813 के मुकाबले 766 यानी 94.21 फीसदी मतदान हुआ, जबकि भाजपा प्रत्याशी खेमराज के बूथ नंबर 19 नाहरपुरा में 1002 मतदाताओं में से 789 यानी 78.74 फीसदी ने ईवीएम पर बटन दबाए। बीटीपी प्रत्याशी कमलकांत कटारा के 51 नंबर बूथ संग्रामपुरा पर 647 मे से 568 यानी 87.78 फीसदी वोट पड़े।
मलवासा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, बांसवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और उनके दो बेटों सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज

गढ़ी में यहां आंकड़ा रहा बेहतर
गढ़ी विधानसभा में बीटीपी के राजूभाई के बड़लिया स्थित मतदान केंद्र नंबर 216 पर सर्वाधिक 89.34 वोट पड़े। यहां 713 वोटर में से 637 ने मताधिकार का प्रयोग किया। भाजपा प्रत्याशी कैलाश मीणा के 135 नंबर बूथ चिकनपाड़ा स्कूल में 920 मतदाताओं में से 767 यानी 82.32 फीसदी लोगों ने ईवीपएम पर बटन दबाए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कांता भील के मसोटिया स्थित बूथ नंबर 249 पर 1251 मतदाताओं की तुलना में 1010 ने यानी 80.73 फीसदी वोट डाले।
घाटोल में बराबर प्रभाव
वोटिंग के लिहाज से घाटोल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बागी नवनीतलाल निनामा के सेनावासा स्थित बूथ नंबर 199 पर 1128 में से 998 यानी 88.5 फीसदी वोट पड़े। भाजपा के हरेंद्र निनामा के बूथ नंबर 209 ओडवाडिय़ा पर भी तकरीबन प्रतिशत इतना ही रहा। इस बूथ के 837 मतदाताओं में से 740 यानी 88.41 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल निनामा के मुड़ासेल स्थित 83 नंबर बूथ पर 1185 में से 1008 मतदाताओं ने ईवीएम पर बटन दबाए। इस बूथ का प्रतिशत 85 फीसदी रहा।
कुशलगढ़ में निर्दलीय आगे
कुशलगढ़ क्षेत्र के प्रत्याशियों में निर्दलीय रमीला खडिय़ा के पोटलिया गांव के बूथ नंबर 134 पर 516 के मुकाबले 485 मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए। इसका प्रतिशत 93.99 रहा। भाजपा के भीमाभाई के खजूरा स्थित 127 नंबर बूथ पर 850 में से 746 मतदाताओं यानी 87.76 फीसदी लोगों ने वोट डाले। लोकतांत्रिक जनता दल उम्मीदवार फतेहसिंह के हिम्मतगढ़ी स्थित 166 नंबर बूथ पर अपेक्षाकृत कम वोटिंग हुई। यहां 1042 में से 887 मतदाताओं यानी 85.12 फीसदी वोटिंग हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो