scriptबांसवाड़ा निकाय चुनाव : 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, प्रत्याशियों की धडकऩें तेज | Rajasthan Nikay Chunav Results 2019, Banswara Nagar Parishad Election | Patrika News

बांसवाड़ा निकाय चुनाव : 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, प्रत्याशियों की धडकऩें तेज

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 19, 2019 07:51:49 am

Submitted by:

Varun Bhatt

Banswara City Council Election Result 2019 : कांगे्रस और भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर, मतगणना सुबह आठ बजे से सूचना केन्द्र में

बांसवाड़ा निकाय चुनाव : 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, प्रत्याशियों की धडकऩें तेज

बांसवाड़ा निकाय चुनाव : 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, प्रत्याशियों की धडकऩें तेज

बांसवाड़ा. निकाय चुनाव के तहत बांसवाड़ा नगर परिषद और परतापुर-गढ़ी नगरपालिका के लिए मतदाताओं ने किस राजनीतिक दल और प्रत्याशी पर अपना प्यार लुटाया है, उसका फैसला कुछ ही देर में मतगणना के साथ ही सामने आ जाएगा। मंगलवार सुबह 8 बजे से सूचना केंद्र में मतगणना शुरू होगी। सुबह से ही कार्मिक इसकी तैयारियों में जूटे दिखाई दिए। वहीं भाजपा और कांग्रेस की बाड़ाबंदी के कारण प्रत्याशी तो जिला मुख्यालय से बाहर हैं लेकिन उनके समर्थक यहां सुबह से ही आकर जूट गए है। इस दौरान कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात है। दोनों ही राजनीतिक दल सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत को आश्वस्त बता रहे है। मतगणना से 236 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय होगा। चुनाव परिणाम को लेकर कांगे्रस और भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है। प्रदेश में सत्तारूढ़ कांगे्रस पांच वर्ष के अंतराल के बाद बोर्ड पर कब्जा जमाने की जुगत में है वहीं सवाल यह भी है कि क्या भाजपा अपना कब्जा बरकरार रख सकेगी।
आठ बजे शुरू होगी मतगणना : – नगर परिषद के लिए मतगणना अभी कुछ ही देर में 8 बजे से सूचना केन्द्र व नगरपालिका परतापुर-गढ़ी के लिए राउमावि परतापुर में शुरू होगी। जिला निवार्चन अधिकारी अंतरसिंह नेहरा ने बताया कि नगर परिषद की मतगणना सात राउंड में होगी। पहले चार राउंड में 14-14 टेबलों पर मतगणना का कार्य किया जाएगा। पांचवें राउंड में 11, छठे राउंड में 4 तथा सातवें राउंड में दो टेबलों पर मतगणना होगी वहीं परतापुर-गढ़ी नगर पालिका के 25 वार्डों की मतगणना तीन राउंड में पूरी की जाएगी। सूचना केन्द्र बांसवाड़ा में मतगणना की तैयारियां सोमवार को पूर्ण कर ली गई। मतगणना स्थल का व मीडिया सेन्टर का उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने अवलोकन किया तथा तैयारियों से संबंधित निर्देश दिए। इधर, रिटर्निंग अधिकारी पर्वतसिंह चूण्डावत ने बताया कि सुबह छह बजे से मतगणना कार्मिकों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। मतगणना केंद्र में मोबाइल वर्जित है।

ट्रेंडिंग वीडियो