बांसवाड़ा

Video : पत्रिका जागो जनमत : सडक़, पानी और बिजली जैसी मूलभूल सुविधाओं से ही वंचित बांसवाड़ा की जनता, चुनाव से पहले सुनाई अपनी पीड़ा

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाNov 15, 2018 / 04:32 pm

Varun Bhatt

Video : पत्रिका जागो जनमत : सडक़, पानी और बिजली जैसी मूलभूल सुविधाओं से ही वंचित बांसवाड़ा की जनता, चुनाव से पहले सुनाई अपनी पीड़ा

बांसवाड़ा. जनजाति क्षेत्र है। विकास के नाम पर बजट का एक बड़ा हिस्सा जारी होता है। लेकिन सडक़, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से ही आमजन वंचित है। इसके अलावा पलायन, रेल, पर्यटन सरीखी ढेर सारी समस्याओं को जनता ने राजस्थान पत्रिका के जनएजेंडा के मंच पर रखा। साथ मौके पर उपस्थित लोगों ने सभी से ऐसे उम्मीदवार को जिताने का आह्वान किया, जो क्षेत्र के विकास को समझे और आगे आकर बांसवाड़ा में बहुमुखी विकास कराए। यह सभी समस्याएं सामने आईं राजस्थान पत्रिका की ओर से गुरुवार को बीवीबी स्कूल परिसर में आयोजित जनएजेंडा बैठक में। जहां लोगों ने सभी समस्याओं का समाधान कराने वाले उम्मीदवार को चुनने की बात कही। लोगों ने बताया कि सरकार चाहे भाजपा की रहे या फिर कांगे्रस की, लेकिन आम समस्याओं से आमजन को ही जूझना पड़ता है। स्वच्छता अभियान के बावजूद शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ। सीवर के पानी की निकासी प्रॉपर नहीं होने की समस्या भी क्षेत्र में है। खेलकूद के मैदान और पार्क भी नहीं हैं।
Video : शुद्ध का युद्ध : लीयो कॉलेज में युवाओं ने दिखाया उत्साह, मतदान करने का लिया संकल्प

बांटा पलायन का दर्द
क्षेत्रवासी बलवंत वसीटा ने सिर्फ बांसवाड़ा ही बल्कि पूरे जिले में रोजगार के लिए पलायन को अहम समस्या बताया। उनका कहना था कि भोलेभाले ग्रामीणों को दूसरे जिलों एवं राज्यों के लोग झांसा देकर ले जाते हैं। यह बहुत बड़ी समस्या है। जिसके समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं होता। सरकार जिले में उद्योगों को बढ़ाव दे तो यह समस्या समाप्त हो।
शिक्षा में सुधार की महती आवश्यकता
शहरवासी अखिलेश जोशी ने उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने ने बताया कि क्षेत्र आज भी बेहतर शिक्षा के लिए युवा दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हैं। गुणवत्तायुक्त शिक्षा को बढ़ावा मिलना चाहिए। वहीं, छात्रा प्रियंका भावसार ने भी शिक्षा को बढ़ावा मिलने की बात रखी। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी ठोस कदम उठाए जाने को कहा।
Video : न्यूलुक कॉलेज की छात्राओं ने पत्रिका की पहल को सराहा, फेक न्यूज से सावधान रहने और अनिवार्य मतदान का लिया संकल्प

कागजों में सिमटी योजनाएं
शहरवासी सुनील मीणा ने सरकारी योजनाओं के सही क्रियांवयन न होने को तहरीज दी और बताया कि सरकारें तो योजनाएं लागू करती हैं। लेकिन जमीन स्तर पर उनको सही तौर पर अमल पर नहीं लाया जाता। जिस कारण जरूरतमंद उसका लाभ नहीं ले पाता है और जिन्हें आवश्यकता नहीं वो लाभांवित होते हैं।
कोई ठोस पहल नहीं
शहरवासी विजय महावर ने बताया कि पूर्व में शहर के विकास के लिए कवायद की गई थी। लेकिन वो कागजों में ही दम तोड़ रही है। सरकारी मशीनरी के द्वारा सही कार्य न होने के कारण टाउन प्लान ही घूल खा रहा है। इसके अलाव गंदगी, सडक़ जैसी समसस्याएं रहरहकर टीस दे रही हैं।
Video : बांसवाड़ा : अरावली कॉलेज में युवाओं ने किया पत्रिका अभियान का समर्थन, फेक न्यूज से बचने और मतदान करने का लिया संकल्प

कोई तो कराए विकास
युवा अतीत गरासिया ने सडक़ और शहर के सौंर्दयकरण को शासन और प्रशासन दोनों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहाकि जिले में कई ऐसे स्थान हैं जहां विकास होने पर सौंर्दय कई गुना बढ़ जाए। उदयपुर की फतहसागर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हर वर्ग के लोग परिवार के साथ शाम को घूमने जाते हैं। लेकिन यहां शहर के भीतर तीन तालाब होने के बाद भी सभी की हालत खस्ताहाल है। कोई डायलाब, नाथेलाव और राजतालाब पर शाम बिताने की सोचता तक नहीं। कागदी में समाजकंटकों का डेरा रहने के कारण आमजन जाने से कतराता है। लेकिन इस मुद्दे पर भी प्रशासन कोई सख्ती नहीं दिखाता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.