scriptRajasthan PTET Exam 2023 no negative marking in exam | PTET 2023 : पीटीईटी परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग | Patrika News

PTET 2023 : पीटीईटी परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

locationबांसवाड़ाPublished: May 12, 2023 09:13:50 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

No Negative Marking : राज्य में 21 मई को होने वाली दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए पीटीईटी के मूल्यांकन में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में बनाए गए 1494 केन्द्रों पर 5,21,576 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

No Negative Marking in Exam
No Negative Marking in Exam


No Negative Marking : राज्य में 21 मई को होने वाली दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए पीटीईटी के मूल्यांकन में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में बनाए गए 1494 केन्द्रों पर 5,21,576 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा नोडल एजेंसी गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय को परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को लेकर कई परीक्षार्थियों की परिवेदनाएं प्राप्त हुई हैं।

राज्य में पात्रता परीक्षाओं में प्रावधानों को देखते हुए विवि प्रशासन ने पीटीईटी में राज्य पात्रता परीक्षा सेट की तरह सभी प्रश्न पत्रों में नेगेटिव मार्किंग नहीं करने का निर्णय किया है। अब किसी भी गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे। खंड ब ‘शिक्षण अभिवृत्ति’ में उत्तर की वरीयता अनुसार 3, 2, 1 एवं शून्य अंक दिए जाएंगे। राज्य समन्वयक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि इससे छात्रों को बहुत सुविधा मिल सकेगी।

विवि ने 2018 में बीएसटीसी परीक्षा में किया था नवाचार

नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र पानेरी ने बताया कि पीटीईटी में परीक्षार्थियों को पर्सनलाइज ओएमआर शीट मिलेगी। इसमें परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, फोटो, एप्लीकेशन आईडी सब पहले से प्रिंट हुई होगी। विद्यार्थी को प्रश्न पुस्तिका बुकलेट नम्बर, स्वयं के साइन और खंड द में भाषा वर्ग में हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक को चुनने एंट्री और स्वयं के हस्ताक्षर ही करने होंगे। कई बार जल्दबाजी, हड़बड़ी आदि कारणों से परीक्षार्थी ओएमआर शीट में प्रविष्ठियां भरने में गलती कर देता है, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। पर्सनलाइज ओएमआर शीट उपलब्ध कराने से परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी। विवि ने 2018 में बीएसटीसी परीक्षा में यह नवाचार किया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.