scriptयात्रियों को लुभाने के लिए राजस्थान रोडवेज ने दी किराए में छूट की सौगात, अब हर किसी को मिल सकेंगे ये लाभ | Rajasthan Roadways buses will give discount on fares | Patrika News

यात्रियों को लुभाने के लिए राजस्थान रोडवेज ने दी किराए में छूट की सौगात, अब हर किसी को मिल सकेंगे ये लाभ

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 09, 2019 02:16:50 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

– Rajasthan Roadways Corporation, Roadways Buses
– यात्रियों को लुभाने को निगम की छूट की बौछार- राजस्थान रोडवेज निगम ने की घोषणाएं

यात्रियों को लुभाने के लिए राजस्थान रोडवेज ने दी किराए में छूट की सौगात, अब हर किसी को मिल सकेंगे ये लाभ

यात्रियों को लुभाने के लिए राजस्थान रोडवेज ने दी किराए में छूट की सौगात, अब हर किसी को मिल सकेंगे ये लाभ

बांसवाड़ा. प्रदेश में रोडवेज बसों में यात्री भार बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान पथ परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए छूट की झड़ी लगा दी है। कार्यकारी प्रबंधक (जनसंपर्क) सुधीर भाटी ने बताया कि समूह में यात्रा करने, मासिक पास बनवाने, अग्रिम आरक्षण करवाने वा फ्लैक्सी योजना शुरू कर यात्रियों को किराये में छूट दी जाएगी।
दीं ये छूटें
01. 16 दिन पहले टिकट बुक करने पर यात्रा ने 3 से 15 दिन पूर्व ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर किराए में 10 फीसदी छूट दी जाएगी। वहीं, 16 से 30 दिन पहले तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी।
02. मासिक पास बनवाने पर एक, दो और तीन माह के मासिक पास बनवाने पर अभी तीन दिन के लिए 50 प्रतिशत छूट दी जा रही थी। जो अब 60 फीसदी की दी गई है। यानी एक माह में 12 दिवस के यात्री किराए पर मासिक यात्रा पास दिए जाएंगे।
राजस्थान से भागा मलेरिया का मच्छर… लेकिन मुगालते में रहे तो अभी भी ढा सकता है कहर

03. फ्लैक्सी फेयर योजना फ्लैक्सी फेयर योजना के तहत सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जयपुर से दिल्ली का सुपर लग्जरी किराया 900 से घटाकर 700 रुपए कर दिया गया है। यह प्रयोग अभी तीन महीने के लिए किया गया है। बांसवाड़ा आगार मुख्य प्रबंधक रवि कुमार मेहरा ने बतायाकि बांसवाड़ा से दिल्ली के लिए बस न होने के कारण यहां के दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। शेष योजनाओं का लाभ नियमानुसार अवश्य रूप से मिलेगा।
यह भी जानना जरूरी
एक साथ दो योजनाओं का लाभ नहीं
एक बार में एक ही योजना का लाभ मिलेगा
महिला यात्री 30 फीसदी छूट का लाभ लेगी तो अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा
राजस्थान से बाहर जाने वाले यात्रियों को भी योजना का लाभ मिलेगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो