scriptराज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: पत्रिका ने खोली पोल तो जोधपुर टीम ने लिखित में दिया ‘हमारे दो खिलाड़ी ओवरएज’, इसलिए छोड़ रहे टूर्नामेंट | Rajasthan state level cricket tournament, overage players of jodhpur | Patrika News

राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: पत्रिका ने खोली पोल तो जोधपुर टीम ने लिखित में दिया ‘हमारे दो खिलाड़ी ओवरएज’, इसलिए छोड़ रहे टूर्नामेंट

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 24, 2019 01:33:58 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

– State level cricket tournament in banswara
– राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: फर्जीवाड़े की पोल खुली तो जोधपुर की टीम ने छोड़ा मैदान- पत्रिका की खबर से फर्जीवाड़े की पुष्टि, जोधपुर की टीम तीसरे ही दिन बांसवाड़ा से लौटी

राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: पत्रिका ने खोली पोल तो जोधपुर टीम ने लिखित में दिया ‘हमारे दो खिलाड़ी ओवरएज’, इसलिए छोड़ रहे टूर्नामेंट

राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: पत्रिका ने खोली पोल तो जोधपुर टीम ने लिखित में दिया ‘हमारे दो खिलाड़ी ओवरएज’, इसलिए छोड़ रहे टूर्नामेंट

बांसवाड़ा. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन बांसवाड़ा में चल रही अंडर 14 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जोधपुर की टीम का फर्जीवाड़ा आखिरकार उजागर हो ही गया। दूसरे दिन सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम में जोधपुर की टीम ने आयोजक कमेटी के सामने लिखित में गलती स्वीकारते हुए मैदान छोड़ दिया। साथ ही दो ओवरएज खिलाड़ी लाने पर खेद जताते हुए प्रतियोगिता छोड़ते हुए बांसवाड़ा से विदाई ली। इधर, प्रकरण को लेकर आयोजक समिति ने निदेशालय को पत्र लिखकर जोधपुर टीम के इकरार के पत्र की जानकारी दी है। हालांकि अब राज्यस्तरीय प्रोटेस्ट टीम छानबीन करेगी और जोधपुर की टीम के लिए कार्रवाई का निर्धारण करेगी। गौरतलब है कि अंडर 14 के इस टूर्नामेंट में अधिक उम्र के टीम के कप्तान गजराज और एक अन्य खिलाड़ी नितिन भाटिया को शामिल कर जोधपुर टीम ने विभाग को गुमराह किया था। पत्रिका ने इसकी पड़ताल कर खुलासा किया, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू हैं।
सुबह झुंझनूं से मैच था, एक घंटे तक इंतजार ..
इधर, इससे पूर्व सुबह पुलिस लाइन मैदान में जोधपुर की टीम का मैच झुंझनंू से था। यहां टीम का इंतजार किया गया, लेकिन 11 बजे तक जोधपुर टीम नहीं पहुंची। इस पर दूसरा मैच शुरू कर दिया गया। बाद में पता चला कि जोधपुर की टीम ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर लिखित में पत्र दिया है और बांसवाड़ा से रवानगी की।
बांसवाड़ा में राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता : जोधपुर टीम के कप्तान की अलग-अलग जन्म तिथियां, उम्र को लेकर बढ़ा विवाद

सवालों के घेरे में जोधपुर डीईओ, स्कूल और टीम मैनेजमेंट
इस खुलासे के बाद जोधपुर टीम का प्रबंधन और शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में है। ओवरएज बच्चों के आवेदन पर स्कूल प्रबंधन ने हस्ताक्षर किए। टीम प्रबंधन ने विभाग को भी अंधेरे में रखा। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में आवेदन में साक्ष्य सही साबित करने के लिए कूटरचित तरीके से फर्जी प्रमाण-पत्र तैयार कर फाइल में लगाए हैं। इधर, पत्रिका के खुलासे के बाद विभाग ने दिन में तथ्य जुटाने शुरू कर दिए। दोपहर बाद प्रोटेस्ट कमेटी की बैठक हुई। सीडीईओ, डीईओ और एडीईओ ने जोधपुर की टीम की ओर से दिए गए पत्र पर विचार किया। बाद में मामले को लेकर निदेशालय में रिपोर्ट भेजी है।
अब आगे क्या
विभागीय सूत्रों के अनुसार मौजूदा मामले में निदेशालय लेवल पर गठित टीम मामले की जांच करेगी। जो टीमें जोधपुर से हारी हैं, उनके लिए और दो फर्जी खिलाड़ी को छोड़ बाकी खिलाडिय़ों के लिए क्या किया जाए, इस पर विचार कर निदेशक को रिपोर्ट सुपुर्द करेगी। हालांकि प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओवरएज हैं। आपत्ति के अभाव में उनका मामला दबा हुआ है।
सरकारी स्कूल में पढ़े, कड़ी मेहनत से तीसरे प्रयास में पाई आइएएस में सफलता… अब डूंगरपुर के कलक्टर बने बांसवाड़ा के आलोक रंजन

खुलासे पर शेष टीमों के खिलाड़ी बोले ‘थैंक्यू पत्रिका’
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जोधपुर टीम के फर्जीवाड़े को राजस्थान पत्रिका ने सोमवार के अंक में तथ्य सहित प्रकाशित किया। इस खुलासे पर कई टीमों में हलचल मच गई। जोधपुर की टीम इससे सकते में आ गई थी। बाद में टीम प्रबंधन ने प्रतियोगिता छोडऩे में ही भला समझा। दूसरी ओर, आगे मैच होने पर प्रोटेस्ट और सुनवाई नहीं होने की आशंका पर तनाव बढऩे के हालात ही खत्म हो गए। इससे शेष टीमों के खिलाड़ी और उनके प्रबंधन ने पत्रिका की सराहना कर धन्यवाद दिया।
रिपोर्अ निदेशालय को भेजी
पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद जोधपुर की टीम ने लिखित में अवगत कराया है कि दो खिलाड़ी ओवरएज है और टीम स्वेच्छा से ही प्रतियोगिता छोड़ रही है। बाद में पूरी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी है, आगे की कार्रवाई निदेशालय के निर्देश पर होगी।
सूरज पाटीदार, कार्यवाहक डीईओ प्रारंभिक शिक्षा विभाग
कार्रवाई की जाएगी
मामले में बांसवाड़ा से जानकारी मांगी है। क्या हुआ, किस टीम ने प्रोटेस्ट किया है और किस तरह से घटनाक्रम रहा है, पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीनाक्षी तंवर, खेल प्रभारी निदेशालय बीकानेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो