scriptबांसवाड़ा : कोरोना प्रकोप में भी पत्रिका के हॉकर निभा रहे कर्तव्य, पाठकों ने किया सम्मान, जताया आभार | Readers honored the newspaper distributor in banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : कोरोना प्रकोप में भी पत्रिका के हॉकर निभा रहे कर्तव्य, पाठकों ने किया सम्मान, जताया आभार

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 01, 2020 04:02:45 pm

Rajasthan Patrika Newspaper : खबरों से अपडेट रखने के लिए नियमित पहुंचा रहे अखबार

बांसवाड़ा : कोरोना प्रकोप में भी पत्रिका के हॉकर निभा रहे कर्तव्य, पाठकों ने किया सम्मान, जताया आभार

बांसवाड़ा : कोरोना प्रकोप में भी पत्रिका के हॉकर निभा रहे कर्तव्य, पाठकों ने किया सम्मान, जताया आभार

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के बीच पत्रिका के वितरक रोजाना सुबह हजारों पाठकों तक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अखबार पहुंचाने का काम कर रहे है। पत्रिका के माध्यम से लोगों को देश-विदेश से लेकर स्थानीय खबरों से अपडेट रखने के लिए हॉकर बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है। मंगलवार को अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता गुप्ता और सचिव सोनू अग्रवाल ने पत्रिका समाचार पत्र वितरक मोतीलाल कलाल का सम्मान किया और रोजाना समय पर घर-घर पत्रिका पहुंचाने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि वितरक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऐसे कठिन समय में भी लोगों को जागरूक रखने के लिए समय से अखबार वितरित कर रहे है। हर व्यक्ति को अखबार वितरकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके सलामती की कामना करनी चाहिए।
समाचार पत्र वितरकों पर सुबह 11 बजे तक रोक नहीं : – बांसवाड़ा. जरूरी सेवाओं में शुमार समाचार पत्र वितरण से जुड़े लोगों से लॉकडाउन के चलते जिले में आएदिन हो रही अभद्रता पर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वितरकों को सुबह 11 बजे तक छूट रहेगी। पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने बताया कि मीडिया भी आवश्यक सेवाओं में शामिल है, इसलिए अखबारों का वितरण आवश्यक है। इसे सुचारू रखने के लिए वितरकों को सुबह आठ बजे तक अखबार बांटने और इसके बाद कलेक्शन के लिए 3 घंटे यानी 11 बजे तक रोका नहीं जाएगा। एसपी शेखावत ने यह भी स्पष्ट किया कि पाठकों के बिलों के भुगतान के लिए देय अतिरिक्त छूट के बाद प्रतिबंधात्मक प्रावधान लागू रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो