scriptबांसवाड़ा : दाहोद रोड पर खस्ताहाल सडक़ से निकली कंकरीट में बाइक फिसली, गिरने से पति-पत्नी घायल | Road Accident: Husband and wife injured by falling off bike in banswar | Patrika News

बांसवाड़ा : दाहोद रोड पर खस्ताहाल सडक़ से निकली कंकरीट में बाइक फिसली, गिरने से पति-पत्नी घायल

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 14, 2019 04:43:28 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Road Accident In Banswara : दाहोद रोड पर खस्ताहाल सडक़ से निकली कंकरीट में बाइक फिसली, गिरने से पति-पत्नी घायल

बांसवाड़ा : दाहोद रोड पर खस्ताहाल सडक़ से निकली कंकरीट में बाइक फिसली, गिरने से पति-पत्नी घायल

बांसवाड़ा : दाहोद रोड पर खस्ताहाल सडक़ से निकली कंकरीट में बाइक फिसली, गिरने से पति-पत्नी घायल

ठीकरिया/बांसवाड़ा. जिले में खस्ताहाल सडक़ों पर आए दिन होने वाले हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। दाहोद रोड की हालत सबसे खस्ताहाल बनी हुई है। इसी मार्ग पर मकोडिय़ा पुल के निकट रविवार को कंकरीट के कारण बाइक फिसल जाने से दंपती घायल हो गया। दाहोद मार्ग से ठीकरिया निवासी देवीलाल त्रिवेदी व उनकी पत्नी रमीला देवी बाइक पर दोपहर 3 बजे छींच जा रहे थे। इस दौरान मकोडिया पुल के निकट कंकरीट से बाइक फिसल जाने से वे गिर गए, जिससे दोनों के सिर, हाथ व पैर में चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पास स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इधर मारुति मित्र मंडल संस्थापक शिवशंकर उपाध्याय ने कहा कि सात दिन में डामरीकरण नहीं कराया तो मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों इस मार्ग पर कई बाइक सवार गड्ढ़ों की वजह से गिरकर जख्मी हुए है। वहीं लोगों को आवागमन के दौरान धूल मिट्टी से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो