scriptतेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मौताणे की मांग को लेकर किया हंगामा | Road Accident In Rajasthan : Youth dies in car collision in banswara | Patrika News

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मौताणे की मांग को लेकर किया हंगामा

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 06, 2019 12:53:10 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

– Road Accident In Rajasthan
– आंबापुरा थाना इलाके का मामला- शाम तक घर पर ही पड़ा रहा शव

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मौताणे की मांग को लेकर किया हंगामा

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मौताणे की मांग को लेकर किया हंगामा

बांसवाड़ा. आंबापुरा थाना इलाके के कटुम्बी गांव के पास बुधवार रात एक कार की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौताणे की मांग को लेकर दिनभर हंगामा किया। इसके चलते शाम करीब चार बजे तक शव मृतक के घर पर ही पड़ा रहा। वहीं ग्रामीण बांसवाड़ा-रतलाम मार्ग के अगल-बगल खड़े रहे। इसके चलते कई बार मुख्य मार्ग अवरूद्ध होने के हालात भी बने। पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ और आवागमन सुचारू हुआ। एसआई किरेन्द्र सिंह ने बताया कि बेकाबू कार की चपेट में आने से बुधवार रात आंबापुरा थाना इलाके के सेमलिया कुण्डला खुर्द निवासी भैरू लाल (36) पुत्र कमजी की मौत हो गई थी।
तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारी, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत

पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। शव जैसे ही गांव पहुंचा तो ग्रामीण मौताणे की मांग पर अड़ गए। माहौल गरमाया और ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो पुलिस को पड़ोसी थानों से जाप्ता बुलाना पड़ा। काफी देर तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस चलती रही। शाम करीब चार बजे ग्रामीण समझाइश पर माने और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने एक सरपंच पर दुर्घटना करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दुर्घटना में युवक की मौत के मामले का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात कार चालक ने बुधवार रात सडक़ किनारे पैदल जा रहे भैरू लाल को चपेट में ले लिया था। इससे उसकी मौत हो गई।

ट्रेंडिंग वीडियो