scriptबांसवाड़ा : अरथूना मार्ग पर रोडवेज बस तीन दिनों से बंद, नियमित सफर करने वाले यात्री परेशान | Roadways bus operations stopped on Arthuna road | Patrika News

बांसवाड़ा : अरथूना मार्ग पर रोडवेज बस तीन दिनों से बंद, नियमित सफर करने वाले यात्री परेशान

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 30, 2019 02:11:25 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Banswara Roadways Bus : अरथूना मार्ग पर रोडवेज बस तीन दिनों से बंद, नियमित सफर करने वाले यात्री परेशान

बांसवाड़ा : अरथूना मार्ग पर रोडवेज बस तीन दिनों से बंद, नियमित सफर करने वाले यात्री परेशान

बांसवाड़ा : अरथूना मार्ग पर रोडवेज बस तीन दिनों से बंद, नियमित सफर करने वाले यात्री परेशान

बांसवाड़ा. जिले में रोडवेज बांसवाड़ा आगार से गाडिय़ों के शिड्यूल अचानक बदलने से यात्री परेशान हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से शाम को अरथूना रूट की बस बंद है। इसके चलते नियमित सफर करने वाले यात्री बस स्टैंड पर रोज चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें आवागमन की सुविधा नहीं मिल पा रही। यहां पुराना बस स्टैंड, कस्टम चौराहा और कॉलेज रोड पर गुरुवार शाम को भी बड़ी संख्या में यात्री बस का इंतजार करते दिखे।
शिक्षा के लिए उफनती नदी पार कर स्कूल जाने की मजबूरी, 125 बच्चों का जोखिम भरा सफर, 2500 ग्रामीणों पर मौसम का कहर

यात्रियों ने बताया कि बस का समय शाम 7.30 बजे का है, लेकिन तीसरे दिन भी संचालन बंद रखा गया। इस बारे में कोई पूर्व जानकारी भी नहीं दी है। घंटों तक इंतजार के बाद यात्री निजी वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए। दूसरी ओर, इस संबंध में आगार के मुख्य प्रबंधक रविकुमार मेहरा का कहना है कि निगम के पास गाडिय़ां कम होने से अनुबंधित बसें लगाई गई हैं। उनका भुगतान समय पर किया जा रहा है। बावजूद इसके अनुबंधित बसें तय शिड्यूल से चालक नहीं चला रहे। इससे अरथूना शिड्यूल तीन दिन से अनियमित हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो