बांसवाड़ा : सब्जी मंडी में उड़ रही नियम-कायदों की धज्जियां, सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं हो रही पालना, देखें वीडियो...
Coronavirus Updates, Lockdown 3.0 : ओजरिया बायपास स्थित सब्जी मंडी में लापरवाही का आलम
बांसवाड़ा. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पिछले कई दिनों से लॉकडाउन किया गया है। वहीं लोगों को एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग रखने और घर पर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। 4 मई से लॉकडाउन 3 के चलते कुछ छूट दी गई है। वहीं नियम कायदे भी घोषित किए है जिनका उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। लेकिन रेड जोन जिलों की लिस्ट में शामिल बांसवाड़ा में इसकी पालना नहीं देखी जा रही है। सरकार ने शाम सात बजे के बाद बाहर निकलने के साथ ही कई नियम बनाए है। सोमवार को ओजरिया सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सहित अन्य नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। यहां शाम 7 बजे के बाद भी व्यापार होता रहा। ऐसे में छूट मिलने का बेजा इस्तेमाल करना कहीं जिले में कोरोना के संकट को न बढ़ा दे। प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए नियमों की कड़ाई से पालन कराने के प्रयास करने चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Banswara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज