scriptहरियाली अमावस्या के साथ वागड़ में श्रावण मास का आगाज, पूरे जिले में होगा 11 करोड़ ओम नम: शिवाय’ महामंत्र का जाप | Sawan In Wagad: Shravan month start from Hariyali Amavasya in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

हरियाली अमावस्या के साथ वागड़ में श्रावण मास का आगाज, पूरे जिले में होगा 11 करोड़ ओम नम: शिवाय’ महामंत्र का जाप

Sawan In Wagad : जिलेभर में सम्पूर्ण मास पर्यन्त अनवरत जाप, देवालयों में रहेगी भक्तों की चहल-पहल

बांसवाड़ाAug 01, 2019 / 02:44 pm

Varun Bhatt

banswara

हरियाली अमावस्या के साथ वागड़ में श्रावण मास का आगाज, पूरे जिले में होगा 11 करोड़ ओम नम: शिवाय’ महामंत्र का जाप

बांसवाड़ा. भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास का आगाज गुरुवार से होगा। श्रीरामचरित मानस मण्डल महामंत्री अमृतलाल पंचाल ने बताया कि एक से 30 अगस्त तक नगर व जिले के विभिन्न देवालयों में शिव की आराधना के लिए 11 करोड़ जाप के लक्ष्य को लेकर वनेश्वर महादेव मन्दिर मानस भवन, नृसिंह मन्दिर भोजापालिया पैलेस रोड, अम्बामाता मन्दिर, कॉलेज रोड, ज्वाला माता मन्दिर, कॉलेज रोड, हाटकेश्वर महादेव मन्दिर, नागरवाड़ा, हनुमान पंच मन्दिर, खांदू कॉलोनी, अम्बामाता मन्दिर खांदू कॉलोनी, दास हनुमान मन्दिर, गांधी मूर्ति, राम मन्दिर श्रीराम कॉलोनी, अभयदाता हनुमान मन्दिर विद्युत कॉलोनी, विश्वकर्मा मन्दिर सुथारवाड़ा, चमत्कारी बाल हनुमान मन्दिर शिव कॉलोनी, ओमकारेश्वर महादेव मन्दिर, बडग़ांव, भगोरेश्वर महादेव मन्दिर परतापुर, नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर सुन्दनपुर, सोमेश्वर महादेव मन्दिर सेमलिया, केदारेश्वर महादेव मन्दिर सिंगवाव शिवशक्ति मन्दिर रातीतलाई आदि में तारक पंचाक्षर मंत्र ‘ओम नम: शिवाय’ की माला का नित्य जाप श्रद्धालु करेंगे।
अच्छा… तो इस विशेष कारण से वागड़ में 15 दिनों बाद शुरू होता है पवित्र सावन माह

प्रतिदिन होने वाले मंत्रजपों की संख्या जपकर्ताओं द्वारा लिखी जाएगी। जिसकी गणना मण्डल द्वारा नियुक्त प्रभारी मास पर्यन्त प्रत्येक शनिवार को मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री को देंगे। मण्डल अध्यक्ष महेश पंचाल ने बताया कि पंचाक्षर महामंत्र जाप के लिए जप स्थलों पर गो-मुखी, मालाएं, गणिकाएं तथा जप अंकन रजिस्टर मानस मण्डल द्वारा मन्दिर में उपलब्ध कराए जाएंगे। देवालयों में अधिक से अधिक जाप कराने के लिए प्रभारियों में देवपाल मिश्रा, केवजी भाई पंचाल, नन्दलालजी शर्मा, नलिनीकान्त चौबीसा, अशोककुमार पंचाल, सुरेशजी शर्मा, प्रदीपजी द्विवेदी, रमाकान्त जोशी, नारायणलाल जोशी, मुकेशजी पाराशर, नाथूलाल पटेल, पन्नालाल शर्मा आदि नियुक्त किए है। इधर, तारक महामंत्र जपानुष्ठान की पूर्णाहूति 31 अगस्त को मानस भवन में अखण्ड भजन कीर्तन, आरती व महाप्रसाद के साथ सम्पन्न होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो