scriptबांसवाड़ा : 11वीं की छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर की खुदकुशी, मां ने चार युवकों पर लगाया आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप | School Girl committed suicide by eating poison | Patrika News

बांसवाड़ा : 11वीं की छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर की खुदकुशी, मां ने चार युवकों पर लगाया आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 01, 2018 02:30:58 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : 11वीं की छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर की खुदकुशी, मां ने चार युवकों पर लगाया आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप

बांसवाड़ा. गढ़ी थाना क्षेत्र के वाकावाड़ा गांव में विषाक्त पदार्थ के सेवन से अचेत ग्यारहवीं की छात्रा ने रविवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस पर छात्रा की मां ने गांव के चार युवकों के खिलाफ उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया है। गढ़ी के एसआई गौतम लाल ने बताया कि प्रथम द़ृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। मृतक छात्रा पायल पुत्री कन्हैयालाल की मां सुगन की रिपोर्ट पर गांव वाकावाड़ा निवासी गोरखनाथ, संजू, मुकेश, सुनील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि सोमवार को पायल एवं छात्रों के बीच कुछ वार्तालाप हुआ था। इस पर बात आई गई हो गई। इसके बाद रविवार को फिर कुछ बात हुई। इसके बाद पायल ने अपने ही घर में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इस जब उसकी हालत खराब हुई तो परिजन उसे अचेतावस्था में महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए, जहां शाम करीब चार बजे उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। गोविंद सिंह ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अभी जो भी स्थितियां आएंगी उनका खुलासा किया जाएगा।
चिमनी गिरने से लगी आग से विवाहिता झुलसी
बांसवाड़ा. अरथूना थाना इलाके के केसरपुरा गांव में शनिवार की रात चिमनी गिरने से लगी आग से एक विवाहिता झुलस गई, जिसे परिजनों की मदद से आधी रात के समय महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार केसरपुरा निवासी वाली पत्नी मानसिंह ताबीयार के ऊपर जलती हुई चिमनी गिरी। इससे लगी आग से वह चिल्लाई तो परिजन दौडकऱ गए, जिन्होंने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इसके बाद उसे हॉस्पीटल लाया गया। पुलिस ने रविवार को विवाहिता के बयान दर्ज किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो