बांसवाड़ा में गुरु पूर्णिमा के दिन स्वामी ईश्वरानंद महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के द्वारा बच्चों ओर सभी लोगों को भगवान विष्णु के 24 अवतार का वर्णन किया । साथ ही बच्चों को सत्संग से संस्कार के बारे में बताया ।
बांसवाड़ा
Published: July 08, 2022 03:34:18 pm
बांसवाड़ा. जिसके जीवन में धर्म रूपी बीज है, उसे मोक्ष रूपी फल प्राप्त होना निश्चित है । धर्मयुक्त कर्म से अर्थ का अर्जन और कामनाओं की पूर्ति का सृजन करने से मोक्ष प्राप्ति का मार्ग सरल हो जाता है । उत्तम सेवा धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन स्वामी ईश्वरानंद महाराज ने कहा कि सांसारिक धन कितना ही प्राप्त करना हो, पहले राम नाम का धन एकत्र कर लो। उन्होंने नारद के पूर्व जन्म का प्रसंग और 24 अवतार के प्रसंग बताए।
बच्चों को दे संस्कार की सीख
स्वामी अच्युतानंद महाराज ने कहा नई पीढ़ी के बच्चों को सत्संग से संस्कार की सीख और सनातन की शिक्षा देनी होगी। मेवाड़-वागड़ को संतों का सानिध्य मिल रहा है। इस क्षेत्र में ज्ञान गंगा निरंतर बहती रहे। आरंभ में संत रामदास त्यागी ने पूजन-अभिनंदन किया। भुवन पंड्या व भक्तों ने गुरु वंदना की। कथा का प्रारंभ संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ से किया गया। पोथी पूजन यजमान रामपाल सिंह चुंडावत, रविंद्र सिंह चुंडावत परिवार ने किया। इससे पहले सुबह पं. दिव्य भारत पंड्या के आचार्यत्व में साध्वी कनकेश्वरी देवी ने एकादश रुद्र अवतार, एकादश मुखी एकादश फीट की हनुमान की मूर्ति के लिए मंदिर का भूमि पूजन यज्ञ करवाया।
संसार का सबसे बड़ा सत्य मृत्यु
इधर, तपोभूमि लालीवाव मठ में स्वामी हरिओमदास महाराज के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ से अनिल कृष्ण महाराज ने कहा कि भागवत का श्रद्धा पूर्वक श्रवण करने से मात्र सात दिनों में ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है । संकल्प को सफल बनाने वाला परमात्मा है । उनकी शरणागत होकर भजन करें। आंरभ में सियारामदास, नारायणदास महाराज पटवारी, महेश राणा, डॉ. विश्वास बंगाली, शांतिलाल भावसार, दीपक तेली, मनोहर मेहता, पुजारी गिरीश पोखरिया, अश्विन जोशी आदि मौजूद रहे ।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें