scriptबांसवाड़ा : सरकारी पंचायत भवन से प्रतिबंधित शराब और गैस सिलेण्डरों की तस्करी, सरपंच भूमिगत पुलिस और रसद विभाग के हाथ खाली | Smuggling of liquor and gas cylinders from government panchayat bsw | Patrika News

बांसवाड़ा : सरकारी पंचायत भवन से प्रतिबंधित शराब और गैस सिलेण्डरों की तस्करी, सरपंच भूमिगत पुलिस और रसद विभाग के हाथ खाली

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 20, 2019 03:59:00 pm

Submitted by:

deendayal sharma

banswara crime news, liquor smuggling in banswara : जांच के नाम पर दूसरे दिन दिखी खानापूर्ति

बांसवाड़ा : सरकारी पंचायत भवन से प्रतिबंधित शराब और गैस सिलेण्डरों की तस्करी, सरपंच भूमिगत पुलिस और रसद विभाग के हाथ खाली

बांसवाड़ा : सरकारी पंचायत भवन से प्रतिबंधित शराब और गैस सिलेण्डरों की तस्करी, सरपंच भूमिगत पुलिस और रसद विभाग के हाथ खाली

बांसवाड़ा. राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा की शराब के साथ भारत गैस के सिलेण्डरों की सरकारी पंचायत भवन खजूरी से तस्करी का पर्दाफाश होने के दूसरे दिन गुरुवार को खानापूर्ति दिखाई पड़ी। दानपुर थाना पुलिस से लेकर रसद विभाग तक के हाथ खाली रहे। पुलिस के हाथ आरोपी सरंपच चढ़ा न रसद विभाग को सिलेण्डरों के बारे में कोई सुराग लगा। जबकि, उक्त कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने सख्ती दिखाते हुए घंटों तक वहीं खड़े रहकर कार्रवाई करवाई थी। इसके बाद भी थाना पुलिस और रसद विभाग की ढीली कार्रवाई दिखाई पड़ रही है। मामले में दानपुर थाना पुलिस ने बताया कि खजूरी सरपंच गोविंद निनामा का कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी की तलाश जारी है। वहीं रसद अधिकारी ने बताया कि अभी सिलेण्डरों की काउंटिंग की गई है। अब सिलेण्डरों पर लिखे हुए नंबरों के आधार पर संबंधित कंपनी तक पहुंचा जाएगा। साथ ही पता लगाया जाएगा कि उक्त नंबरों के सिलेण्डर किसी कंपनी को आवंटित किए गए थे। इन आवंटित नंबरों के आधार पर बांसवाड़ा की कंंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इसके बाद एफआईआर में संबंधित कंपनी संचालक का नाम जुड़वाने के साथ संबंधित एजेंसी अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। रसद अधिकारी ने बताया कि गांव में गैस सिलेण्डर सप्लाई करने वालों के बारे में पता किया जा रहा है।
बगैर मिलीभगत के मुश्किल, ग्राम सेवक के बगल में कमरा फिर भी नहीं भनक : – इधर, जानकारों के अनुसार खूजरी ग्राम पंचायत भवन से बरामद हरियाणा की शराब बगैर मिलीभगत के वहां तक पहुंचना और भण्डारण होना मुश्किल है। उनके अनुसार इलाके में हरियाणा की शराब से भरा पूरा ट्रक खाली हुआ है। इनमें से करीब 62 पेटियां पंचायत भवन से बरामद हुई हैं। जबकि शेष शराब की बरामदगी शेष है। सिलेण्डर और शराब तस्करी के इस खेल में स्थानीय लोगों के साथ अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ शेष है। पुलिस को जहां से शराब और सिलेण्डर बरामद वह कमरा ग्राम सेवक हिमांशु यादव के बगल में है। फिर भी ग्राम सेवक को इसकी भनक नहीं लगना कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि इनसे अभी पूछताछ होना शेष है। जबकि हिमांशु प्रतिदिन सुबह दस बजे कार्यालय आते हैं और शाम पांच बजे कार्यालय से जाते हैं। यादव ने बताया कि यह कमरा बंद ही रहता है। वह बुधवार दोपहर एक बजे उदयपुर निकल गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह वापस आया। गौरतलब है कि आबकारी विभाग और पुलिस दल को बुधवार को खजूरी पंचायत भवन में बड़े स्तर पर हरियाणा की शराब और भारत गैस के सिलेण्डर भरे होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी। इस सूचना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 62 पेटी शराब के साथ करीब 38 भारत गैस के सिलेण्डर थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो