scriptसांप ने काटा तो अस्पताल जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए दौड़ते रहे परिजन, आखिरकार मासूम बच्चे ने तोड़ दिया दम | snake bite death in rajasthan : Child died of snake bite in banswara | Patrika News

सांप ने काटा तो अस्पताल जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए दौड़ते रहे परिजन, आखिरकार मासूम बच्चे ने तोड़ दिया दम

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 06, 2019 02:42:37 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

– snake bite death in banswara rajasthan
– सर्पदंश के शिकार बालक की गई जान- जिले के अरथूना इलाके का मामला

सांप ने काटा तो अस्पताल जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए दौड़ते रहे परिजन, आखिरकार मासूम बच्चे ने तोड़ दिया दम

सांप ने काटा तो अस्पताल जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए दौड़ते रहे परिजन, आखिरकार मासूम बच्चे ने तोड़ दिया दम

जौलाना/बांसवाड़ा. अरथूना थाना इलाके में गुरुवार को सर्पदंश से अचेत बच्चे को हॉस्पीटल ले जाने के बजाय परिजन उसे झाडफ़ंूक कराने के लिए ले गए। इससे बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। मामला जब हाथ से जाने लगा तो परिजन बच्चे को हॉस्पीटल लाने लगे, लेकिन इसमें बहुत देरी हो गई। बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामला अरथूना थाना क्षेत्र के टामटीया पाल गांव का है। परिजनों ने बताया उनका पांच वर्षीय यश निनामा पुत्र मणीलाल निनामा सुबह करीब आठ बजे विद्यालय के लिए तैयार हो रहा था। तभी सर्प ने दंश का शिकार हो गया लेकिन बच्चे पता नहीं चला। घरवालों ने समझा पैर में चूहे ने काटा होगा।
बांसवाड़ा : दिनदहाड़े कपड़े की दुकान में घुसे 15-20 नकाबपोशों ने व्यापारी पर किया हमला, मारपीट कर हो गए फरार, मचा बवाल

इसके बाद परिजनों ने बच्चे को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नागजी का पाड़ा पढऩे के लिए भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही यश की तबीयत बिगडऩे लगी तो उसे घर लाया गया। परिजनों ने पैर को दोबारा देखा तो सर्पदंश लगा। इसके करीब आधे घंटे बाद परिजन झाड-फूंक में लग गए, लेकिन बच्चे की तबीयत निरंतर बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजन उसे नौगामा के एक निजी चिकित्सालय में लेकर आए, जहां चिकित्सक ने बच्चे की गंभीर देखकर उसे बांसवाड़ा ले जाने की कहा, लेकिन बच्चे ने चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन बगैर पीएम के ही शव को ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। इधर, बच्चे की मौत के बाद घर के भीतर कमरे के अधूरे प्लास्टर वाली दीवार में पत्थरों के बीच दो सांप दिखाई पड़े, जिनको बाद में पकड़वाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो