scriptराजस्थान में राज्यमंत्री के बेटे की गुंडागर्दी, पांच दोस्तों के साथ मिलकर युवक को जमकर पीटा, एक महीने बाद सामने आया वीडियो | State minister's son beaten young man in Rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में राज्यमंत्री के बेटे की गुंडागर्दी, पांच दोस्तों के साथ मिलकर युवक को जमकर पीटा, एक महीने बाद सामने आया वीडियो

मंत्री पुत्र की ओर से कृषि पर्यवेक्षक के पुत्र की पिटाई का मामला, मारपीट का वीडियो वायरल, एक जून को विद्युत नगर के समीप हुई थी घटना

बांसवाड़ाJul 01, 2018 / 12:32 pm

Ashish vajpayee

banswara

राजस्थान में राज्यमंत्री के बेटे की गुंडागर्दी, पांच दोस्तों के साथ मिलकर युवक को जमकर पीटा, एक महीने बाद सामने आया वीडियो

बांसवाड़ा. विद्युत नगर कॉलोनी के सामने मुख्य सडक़ पर पंचायतीराज राज्यमंत्री धनसिंह रावत के पुत्र की ओर से कृषि पर्यवेक्षक के पुत्र को कार से बाहर निकालकर मारपीट का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ, जो लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना। मामले में अब भी कृषि पर्यवेक्षक कार्रवाई से किनारा करते हुए डरे हुए हैं। इसका कारण सरकारी कार्मिक होने के साथ ही उनका विभाग मंत्री के अधीन होना बताया जा रहा है। इधर, कृषि पर्यवेक्षक के बेटे प्रेरक ने घटना होने को लेकर हामी तो भरी है, लेकिन मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है। इससे मामले में कार्रवाई गौण बनी हुई है एवं पुलिस लिखित शिकायत का इंतजार कर रही हैं।
यह है वीडियो में
करीब एक मिनट 34 सेकण्ड के वायरल वीडियो में एक जून का घटनाक्रम कैद है। जिसमें बिना नंबर की कार भी दिखाई दे रही है। साइड नहीं देने की बात पर हुए विवाद में कुछ युवक कृषि पर्यवेक्षक के बेटे को कार से उतार कर पिटाई कर रहे हैं। पिटाई करने वाला युवक मंत्री का पुत्र राजवीर उर्फ राजा एवं उसके साथी बताए जा रहे हैं। घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी कॉलोनी के कुछ लोग भी बने हैं। करीब एक माह पुराना मामला पुलिस तक नहीं पहुंचने से कार्रवाई भी नही हो पाई हैं। प्रेरक ने थोड़ा घटनाक्रम होने की जानकारी देकर चुप्पी साध ली। इधर, मामले में मंत्री रावत का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
वीडियो फर्जी भी हो सकता है
मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी ने बताया कि मैं दिल्ली हूंं। मुझे मामले की जानकारी नहीं हैं। वहां आकर पता करुंगा। वीडियो फर्जी भी हो सकता है।
नहीं कोई रिपोर्ट
कोतवाली थाना प्रभारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि मामले में किसी प्रकार की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। अगर पुलिस को किसी प्रकार की रिपोर्ट मिलेगी तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Home / Banswara / राजस्थान में राज्यमंत्री के बेटे की गुंडागर्दी, पांच दोस्तों के साथ मिलकर युवक को जमकर पीटा, एक महीने बाद सामने आया वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो