बांसवाड़ा

गीली मिट्टी और पानी से भरे गड्ढों में दौडकऱ दिखाया उत्साह, लेकिन आखिर में हुए मायूस जब उपहार में मिला स्टील का डिब्बा

district level competition banswara : गीली मिट्टी में दौडकऱ जीत की यादें संजोएं कैसें, बनाएं कैसे ड्राइंग रूम की शोभा

बांसवाड़ाOct 03, 2019 / 04:23 pm

Varun Bhatt

गीली मिट्टी और पानी से भरे गड्ढों में दौडकऱ दिखाया उत्साह, लेकिन आखिर में हुए मायूस जब उपहार में मिला स्टील का डिब्बा

बांसवाड़ा. स्कूली जीवन और उसमें भी खेल की यादें ताउम्र साथ जुड़ती हैं और यही वजह भी है कि ट्राफी, पदक, मोमेंटो, प्रमाण पत्र के रूप में ये यादें घर के ड्राइंग रूम अथवा अन्य स्थान पर सजाकर रखी जाती हैं, फिर ये प्रेरणा और नई ऊर्जा के संचार के स्रोत भी बनती हैं, लेकिन बच्चों को प्रतियोगिता में ऐसी कुछ यादगार वस्तु की बजाय कुछ और थमा दिया जाए तो मायूस होना स्वाभाविक है। ऐसा ही कुछ हुआ है समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय केजीबीवी हॉस्टलों की जिला स्तरीय टूर्नामेंट मेंं विजेता टीमों और जीती बालिकाओं के साथ। कुछ बालिकाओं को जरूर मामेंटे मिले अन्यथा ज्यादातर बालिकाओं को स्टील का डिब्बा थमाया गया, जिसे संजोकर रखने जैसा कुछ नहीं है। बच्चों के साथ जो वार्डन के तौर पर शिक्षिकाएं आई थी, उन्हें भी यहीं उपहार दिया गया। चर्चा में रहे इस पुरस्कार पर बालिकाओं का कहना था कि अच्छा होता कि इसकी जगह मोमेंटो, ट्राफी, पेन ड्राइंग बॉक्स दे देते। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया गया। समापन अवसर पर जिला स्तरीय शील्ड छोटी सरवा को दी गई। रस्साकसी में छोटी सरवा विजेता बनी और द्वितीय आमजा की टीम रही। वालीबॉल में प्रथम आमजा रहा और द्वितीय छोटी सरवा रहा। रिले रेस में प्रथम छोटी सरवा, द्वितीय छाजा और तृतीय स्थान गनोड़ा की टीम ने हासिल किया।
इनका कहना है… : – आंबापुरा वार्डन मीनाक्षी जोशी ने बताया कि केजीबीवी की टूर्नामेंट में हमेशा ही स्टील के बर्तन के ही गिफ्ट दिए जाते रहे है। इसके पहले आमजा में भी यही दिए और उससे पहले गनोड़ा में भी यही दिए थे। इस कारण हमने भी स्टील के टिफिन ही पुरस्कार में दिए है। इधर प्रभारी अधिकारी भूपेश पंड्या ने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मैं किसी अन्य कार्यक्रम में ड्यूटी होने के कारण व्यस्त था। इस मामले की पूरी जानकारी लेता हूं।

Home / Banswara / गीली मिट्टी और पानी से भरे गड्ढों में दौडकऱ दिखाया उत्साह, लेकिन आखिर में हुए मायूस जब उपहार में मिला स्टील का डिब्बा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.