scriptछात्रसंघ चुनाव : परिणाम घोषित होते ही बांसवाड़ा में विजेताओं ने मनाया जश्न, जानिए कौनसे कॉलेज में किसकी बनी ‘सरकार’ | Student Election In Banswara, Student Union Election Result 2019 | Patrika News

छात्रसंघ चुनाव : परिणाम घोषित होते ही बांसवाड़ा में विजेताओं ने मनाया जश्न, जानिए कौनसे कॉलेज में किसकी बनी ‘सरकार’

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 28, 2019 05:29:22 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

– Student Election In Banswara, Student Union Election Result- गठबंधन का हरिदेव जोशी कॉलेज और कुशलगढ़ कॉलेज में क्लीन स्वीप- गनोड़ा संस्कृत कॉलेज में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किया सफाया- गोविंद गुरु कॉलेज में भवानी ने बचाई एबीवीपी की लाज

छात्रसंघ चुनाव : परिणाम घोषित होते ही बांसवाड़ा में विजेताओं ने मनाया जश्न, जानिए कौनसे कॉलेज में किसकी बनी ‘सरकार’

छात्रसंघ चुनाव : परिणाम घोषित होते ही बांसवाड़ा में विजेताओं ने मनाया जश्न, जानिए कौनसे कॉलेज में किसकी बनी ‘सरकार’

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले में छात्रसंघ चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके है। मंगलवार को वोटिंग होने के बाद बुधवार को मतगणना हुई। सुबह से लग रही कयासों के बीच दोपहर होते-होते जिले के तीन महाविद्यालयों में विजेता घोषित कर दिए गए लेकिन जिले के सबसे बड़े गोविंद गुरु कॉलेज का परिणाम शाम करीब 4 बजे घोषित हो पाया। गोविंद गुरु महाविद्यालय में एबीवीपी के भवानी निनामा अध्यक्ष पद पर जीते लेकिन अन्य तीन पदों पर गठबंधन ने परचम लहराया वहीं हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज बांसवाड़ा और मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज कुशलगढ़ में भी एसटीएससी-एनएसयूआई गठबंधन ने सभी पदों पर क्लीन स्वीप किया। इधर, एकलिंगनाथ संस्कृत महाविद्यालय गनोड़ा में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जीत दर्ज कर सभी को चकित कर दिया।
देश की सेना में 19 साल दुश्मनों से लोहा लेता रहा बांसवाड़ा का लाल, आज एक वक्त की रोटी के पड़े लाले, पेंशन से भी मोहताज

मनाया जीत का जश्न
इधर मतगणना के बाद जैसे ही परिणाम घोषित किए गए वैसे ही विजेताओं और उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। परिणाम जारी होने के बाद सबसे पहले सभी कॉलेजों में निर्वाचित छात्र नेताओं को शपथ दिलाई गई। इसके बाद समर्थकों ने निर्वाचित नेताओं को कॉलेज के बाहर फूल मालाओं से लाद दिया और ढोल-ढमाकों के साथ विजयी जूलुस निकाला।
कुवैत में बिल्डिग़ पर काम कर रहे बांसवाड़ा के दो युवकों की नीचे गिरने से दर्दनाक मौत, बुझे घर के चिराग, गांव में पसरा मातम

यहां इनको मिली जीत

01. गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा
अध्यक्ष : भवानी निनामा – एबीवीपी – 463 मतों से जीते
उपाध्यक्ष : नितेश पारगी – गठबंधन
महासचिव : गंगाराम मीणा – गठबंधन
संयुक्त सचिव : शकुंतला गणावा – गठबंधन
02. हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज बांसवाड़ा
अध्यक्ष : रेणुका डामोर – गठबंधन – 228 मतों से विजयी
उपाध्यक्ष : निशी कलाल – गठबंधन
महासचिव : सोफिया डोडियार – गठबंधन
संयुक्त सचिव : सुषमा कुमारी – गठबंधन

03. मामा बालेश्वर दयाल महाविद्यालय कुशलगढ़
अध्यक्ष : अश्विन गुर्जर – गठबंधन
उपाध्यक्ष : महेश भगोरा – गठबंधन
महासचिव : दलपत मईड़ा – गठबंधन
संयुक्त सचिव : नरेश डामोर – गठबंधन
04. एकलिंगनाथ संस्कृत कॉलेज गनोड़ा
अध्यक्ष : विक्रम पांडोर – बीपीवीएम – 58 मतों से जीते
उपाध्यक्ष : प्रवीण पांडोर – बीपीवीएम
महासचिव : अशोक निनामा – बीपीवीएम
संयुक्त सचिव : लक्ष्मी कुमारी – बीपीवीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो