बांसवाड़ा

छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा जिले के चारों राजकीय कॉलेजों में मतदान जारी, उत्साह के साथ ‘सरकार’ चुनने पहुंचे छात्र-छात्राएं

Student Union Election : सुबह 8 से 1 बजे तक होगा मतदान, बुधवार को मतगणना के बाद जारी होगा परिणाम

बांसवाड़ाAug 27, 2019 / 10:18 am

Varun Bhatt

छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा जिले के चारों राजकीय कॉलेजों में मतदान जारी, उत्साह के साथ ‘सरकार’ चुनने पहुंचे छात्र-छात्राएं

बांसवाड़ा. जिलेभर के राजकीय महाविद्यालयों में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। इसी के साथ छोटे नेताजी का चुनावी इम्तिहान भी शुरू हो गया। जिले के चारों ही राजकीय महाविद्यालयों में सुबह 8 से 1 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद बुधवार को मतगणना के पश्चात परिणाम जारी होगा। हरिदेव जोशी राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी तथा गठबंधन (एसटीएससी छात्रसंघ एवं एनएसयूआई) में आमने-सामने की टक्कर है वहीं श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय, मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय एवं एकलिंग संस्कृत महाविद्यालय, गनोड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इन कॅलेजों में एबीवीपी, गठबंधन के साथ ही भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा मैदान में है। चुनाव प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय परिसर के आसपास पुलिस बल सुबह से ही तैनात है वहीं छात्र संगठन भी सुबह से ही सक्रिय दिखाई दे रहे है। मतदान करने के लिए कॉलेजों में विद्यार्थियों की आवाजाही लगी रही और उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया जारी है।
Banswara : मैन पावर कम, कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने स्कूल शिक्षा विभाग का आसरा, लगाए 80 शिक्षक व कार्मिक

रखें सावधानी, मत न हो निरस्त
छात्र संघ के चुनाव बेलेट पेपर के जरिए हो रहे हैं। ऐसे में मतदाता को अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम के समक्ष मुहर लगानी होगी। मुहर प्रत्शयाी के नाम के ठीक सामने नहीं होकर ऊपर-नीचे होने की स्थिति में मत खारिज कर दिया जाएगा। गत वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में मतदाता विद्यार्थियों को मतदान में मुहर के स्थान को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा।
आज भी बनेंगे परिचय पत्र
छात्रसंघ चुनाव के तहत परिचय पत्र की अनिवार्यता है। इसके मदद्देनजर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से 27 अगस्त को भी नियमित विद्यार्थियों को परिचय पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कॉलेजों के मुख्य द्वार के निकट ही व्यवस्था की गई है।
कहां कितने मतदाता
गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय: 6734
हरिदेव जोशी कॉलेज: 1752
मामा बलेश्वर दयाल कॉलेज: 1982
एकलिंग नाथ गनोड़ कॉलेज: 513
04 पद: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए होगा मतदान
03 संगठन: एबीवीपीए गठबंधन एवं भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा चुनावी मैदान में

Home / Banswara / छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा जिले के चारों राजकीय कॉलेजों में मतदान जारी, उत्साह के साथ ‘सरकार’ चुनने पहुंचे छात्र-छात्राएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.