बांसवाड़ा

छात्रसंघ चुनाव : बैलेट बॉक्स में कैद हुआ छोटे नेताजी का भविष्य, कॉलेजों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न, मतगणना के बाद कल घोषित होगा परिणाम

Student Union Election, Banswara Latest News – रिमझिम के बीच जारी रही मतदान प्रक्रिया- मतदान के दौरान भी बने परिचय पत्र- बुधवार को मतगणना के बाद जारी होगा परिणाम

बांसवाड़ाAug 27, 2019 / 02:27 pm

Varun Bhatt

छात्रसंघ चुनाव : बैलेट बॉक्स में कैद हुआ छोटे नेताजी का भविष्य, कॉलेजों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न, मतगणना के बाद कल घोषित होगा परिणाम

बांसवाड़ा. जिले के चारों राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के अंतर्गत मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। जिला मुख्यालय स्थित गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय एवं हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में सुबह 8 बजे मतदान प्रारंभ हुआ जो दोपहर 1 बजे बाद समाप्त हुआ। रिमझिम बारिश के बावजूद विभिन्न गांवों से छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में मतदान के लिए पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। हालांकि कई विद्यार्थियों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई जिससे मतदान प्रतिशत औसत ही रहा। दूसरी ओर मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज कुशलगढ़ और एकलिंगनाथ संस्कृत कॉलेज गनोड़ा में भी मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। मतदान के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अनुसूचित जाति छात्र संगठन, एनएसयूआई और भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारी भी कॉलेज में अध्ययनरत अपने समर्थकों को लेकर महाविद्यालय पहुंचे और मतदान करवाया।
छात्रसंघ चुनाव : रिमझिम के बीच मतदान का उत्साह, घरों से निकले विद्यार्थी, कॉलेजों में लगी कतार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

अंतिम समय तक कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को कॉलेज तक लाने की मशक्कत की। वहीं चुनाव के मद्देनजर महाविद्यालयों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए ताकि मतदान बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक सम्पन्न हो। जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने भी दोनों महाविद्यालयों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। दूसरी ओर, राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी भी कॉलेज के बाहर पहुंचे और विद्यार्थियों व कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।
कहां कितना मतदान
गोविन्द गुरु महाविद्यालय बांसवाड़ा: 59.38 %
हरिदेव जोशी कॉलेज बांसवाड़ा: 63.75 %
मामा बालेश्वरदयाल कॉलेज कुशलगढ़: 85.31 %
एकलिंगनाथ संस्कृत कॉलेज गनोड़ा: 69.39 %

गुजरात ने दी थी माही बांध बनाने की 55 फीसदी लागत, इसलिए राजस्थान को अबतक करनी पड़ रही है माही के पानी की ‘पहरेदारी’
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.