बांसवाड़ा

Video : Rajasthan Election 2018: राज्यमंत्री का टिकट कटने के बाद कार्यकर्ता बोले 17 को निर्दलीय भराएंगे नामांकन, रावत बोले धैर्य रखो

भारतीय जनता पार्टी की घोषित सूची में विधायक व ग्रामीण विकास व पंचायतीराज राज्यमंत्री धनसिंह रावत का टिकट कटने पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी समर्थक आक्रोशित रहे।

बांसवाड़ाNov 16, 2018 / 02:21 pm

mradul Kumar purohit

Video : राजस्थान का रण : राज्यमंत्री का टिकट कटने के बाद कार्यकर्ता बोले 17 को निर्दलीय भराएंगे नामांकन, रावत बोले धैर्य रखो

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी की घोषित सूची में विधायक व ग्रामीण विकास व पंचायतीराज राज्यमंत्री धनसिंह रावत का टिकट कटने पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी समर्थक आक्रोशित रहे। समर्थकों ने राज्य मंत्री के निवास पर पहुंच रावत के समर्थन में जमकर नारेबाजी। इस दौरान सभा में मण्डल अध्यक्षों सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि यदि पार्टी टिकट को लेकर फिर से विचार नही करती है तो 17 नवंबर को राज्य मंत्री को निर्दलीय नामांकन दाखिल कराया जाएगा। इसी बीच राज्य मंत्री रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धैर्य रखे। उच्च नेतृत्व तक आमजन की भावनाएं पहुंचाई जाएगी। राज्य नेतृत्व को हम से ज्यादा चिंता है। उसके काम पर कोई भी अंगुली न उठाए। ऐसे में सवोच्च्य नेतृत्व से न तो आप और न हम उपर है। उन पर पूरा भरोसा रखे।
Video : पत्रिका जागो जनमत : सडक़, पानी और बिजली जैसी मूलभूल सुविधाओं से ही वंचित बांसवाड़ा की जनता, चुनाव से पहले सुनाई अपनी पीड़ा

बेईमानों ने कटवाया टिकट
राज्य मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को विश्वास था कि टिकट मुझे मिलेगा, लेकिन कुछ बेईमानों-चापलुसों के कारण टिकट कटा। गलत रिपोर्ट देकर टिकट कटवाई है। जिसे टिकट मिला उससे कार्यकर्ता संतुष्ट नही हैं। पार्टी उच्च नेतृत्व दोबारा सर्वे एवं रिपोर्ट लेकर आमजन की भावनाओं के अनुरूप निर्णय करें। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.