scriptबांसवाड़ा : नवरात्रि में स्वर्णकार समाज की पहल, कुलदेवी के मंदिर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की ली शपथ | Swarnakar Samaj will not use single use plastic in banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : नवरात्रि में स्वर्णकार समाज की पहल, कुलदेवी के मंदिर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की ली शपथ

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 30, 2019 04:49:08 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

single use plastic : नवरात्रि में स्वर्णकार समाज की पहल, कुलदेवी के मंदिर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की ली शपथ

बांसवाड़ा : नवरात्रि में स्वर्णकार समाज की पहल, कुलदेवी के मंदिर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की ली शपथ

बांसवाड़ा : नवरात्रि में स्वर्णकार समाज की पहल, कुलदेवी के मंदिर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की ली शपथ

सज्जनगढ़/बांसवाड़ा. गलियाकोट में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की कुलदेवी फुलई माता के मंदिर में सोमवार को घट स्थापना के साथ शुरू हुए नवरात्रि अनुष्ठान में दोनों जिलों के समाजजन शामिल हुए। इस मौके पर समाज में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक की पहल की गई। इससे पहले कार्यक्रम में बांसवाड़ा के कल्पेश पुत्र नानुलाल सोनी ने घट स्थापना की। इस मौके पर समाज के सचिव महेश सोनी ने सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष सागरमल सोनी, उपाध्यक्ष राजमल सोनी, संरक्षक सुन्दरलाल सोनी, उप संरक्षक गजानन्द सोनी, सचिव महेश कुमार सोनी, उप कोषाध्यक्ष सुनिल सोनी, सहित समाज के समस्त लोग उपस्थित थे। संचालन बसन्तलाल सोनी ने किया। आभार सागरमल सोनी ने माना।
सज्जनगढ़ में न्यायालय खोलने की मांग : – सज्जनगढ़ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुन्सिफ न्यायालय खोलने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि उपखंड मुख्यालय पर न्यायालय नहीं होने से 30 किमी दूर कुशलगढ़ जाना पड़ता है, जिससे ग्रामीणो को असुविधा होती है। सज्जनगढ़ क्षेत्र में 33 पंचायतों की करीबन 1 लाख 50 हजार से अधिक की जनसंख्या है। ऐसे में यहां मुन्सिफ न्यायालय खोलने से लोगों को राहत मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो