scriptसरकारी स्कूल के पहले ही दिन 38 शिक्षक मिले गायब, अब कटेगा एक दिन का वेतन और… | Teachers in government school were absent | Patrika News

सरकारी स्कूल के पहले ही दिन 38 शिक्षक मिले गायब, अब कटेगा एक दिन का वेतन और…

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 03, 2019 05:03:46 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Education News, Banswara Latest News : मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

banswara

सरकारी स्कूल के पहले ही दिन 38 शिक्षक मिले गायब, अब कटेगा एक दिन का वेतन और…

सज्जनगढ़/बांसवाड़ा. नए शैक्षिक सत्र में जिलेभर में सोमवार को स्कूलों की विद्यार्थियों के पहुंचने से रौनक छा गई, लेकिन सज्जनगढ़ ब्लॉक में अधिकांश स्कूलों में पहले ही दिन बड़ी संख्या में शिक्षकों ने गच्चा मारा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर की ओर से किए गए औचक निरीक्षण में 38 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ सीसीए 17 के तहत कार्रवाई और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डामोर के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसियापाड़ा 8 बजे तक बन्द था। प्रधानाचार्य कालूुराम मीणा सहित शिक्षक कैलाशचन्द्र गरासिया, मन्नालाल लबाना, प्रेमचन्द्र, ज्योति सिरवा, बाबूलाल दामा, सुरसिंह निनामा, जयपाल डामोर, राजाराम अनुपस्थित थे। सुबह 8.30 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़ा माफ ी में शिक्षक तेजसिंह परमार, निलेश, दलसिंह राणा, मोहनलाल डामोर, कालिया, किरण डांगर, सत्या डामोर, प्रभुलाल अनुपस्थित थे।
पहले दिन कॉलेज पहुंचे 50 फीसदी विद्यार्थी, कुछ व्याख्याता कक्षाओं में दिखे तो कुछ प्रवेश प्रक्रिया में रहे बिजी

राउप्रावि सोमजीपाड़ा में अमरसिंह, राकेश कुमार, रमणिक भगोरा, कन्हैयालाल, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरा छोटा में उर्मिला बारिया, कन्नू डांगर, निशा पणदा, कैलाशचन्द्र, प्राथमिक विद्यालय भण्डारिया में तेजसिंह निनामा, मुकेश जैन, प्राथमिक विघालय कारमी में दीपक बुनकर, राउमावि हिम्मतगढ़ में धीरजमल मुनिया, प्राथमिक विद्यालय बगायचा में विक्रमसिंह, प्राथमिक विद्यालय फू लपरी में जगदीश गरासिया, राउमावि सातसेरा में लालसिंह मुनिया, सुनिल डामोर राउमावि बावड़ीपाड़ा में नाथूसिंह, महताबसिंह, भरत बठठा, प्रियंका कुमारी, रामचन्द्र मईड़ा अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 2 जुलाई को होने वाली सामुदायिक बाल सभाओं की तैयारियों के साथ मिड डे मिल, दुग्ध वितरण आदि के बारे में चर्चा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो