मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तैयारियां जोरों पर
2 से 6 मई तक होगा भव्य आयोजन
बांसवाड़ा
Published: April 19, 2022 06:59:37 pm
बांसवाड़ा. पालोदा. सोमेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं शिखर स्थापना महोत्सव की तैयारियों जोरों पर हैं। सोमेश्वर महादेव समिति के सदस्यों सहित सर्व समाज के लोग इसके लिए दिनरात लगे हुए हैं। सोमेश्वर मंदिर परिसर में हवन के लिए कुण्ड व बांस की यज्ञशाला का निर्माण शु्रु हो गया है। वही जल, भोजनाशाला सहित सभी व्यवस्थाओं के लिए समितियां बनाकर कार्य किया जा रहा है। दो से छ: मई तक आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक महोत्सव में सोमेश्वर महादेव मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, हनुमान मंदिर, निष्कलंक हरि मंदिर, गणपति मंदिर, खोडियार माता मंदिर, कालिका माता मंदिर, पिंगला माता मंदिर, गातरोडजी मंदिर पर शिखर प्रतिष्ठा एवं शनिदेव की मूर्ति स्थापना के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बोलियां लगाई गई है। गौरतलब है कि मंदिर के धार्मिक अनुष्ठान को लेकर ग्रामीणाें की ओर से पुरजोर रूप से तैयारियां की जा रही हैं। ताकि आयोजन की भव्य रूप में सफल बनाया जा सके।
विश्व कल्याण की कामनार्थ पूजा-अर्चना
परतापुर.श्री गातोड कल्याण सेवा धाम, निचली मोरडी के कल्याण भक्त मंडल ने धाम के गादीपति सुरेश जानी के सानिध्य में वासुकी नाग अवतार श्री गातोड जी महाराज के प्रमुख स्थल वीरपुरा (जयसमंद) में दर्शन लाभ लिया। धाम के गादीपति जानी ने पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की मंगल कामना की। मालिक श्री की महाप्रसादी का लाभार्थी मिलन मेहता रहे। इस मौके पर श्री कल्याण धाम उदपुरा के बावजी गोकल जी, चंदुजी का गडा के कल्याण धाम के बावजी डायालाल, इटाउवा के कल्याण धाम के बावजी डायालाल, वनेश्वर त्रिवेदी, भारत सिंह, धाम के आचार्य मनोज पाठक, शशिकांत जोशी, डॉ. अनिल स्वर्णकार एवं कल्याण भक्त मौजूद रहे।

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तैयारियां जोरों पर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
