scriptनिकाय चुनाव से पहले राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा की शराब का भंडारण करने के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा | The accused of storing liquor was sent to judicial custody | Patrika News
बांसवाड़ा

निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा की शराब का भंडारण करने के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

banswara crime news : लीमथान चौकी के बगल में एक मकान से बरामद हुई थी हरियाणा की शरा

बांसवाड़ाDec 07, 2019 / 04:54 pm

deendayal sharma

निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा की शराब का भंडारण करने के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा की शराब का भंडारण करने के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

बांसवाड़ा. नगर निकाय चुनाव से पूर्व सदर थाना इलाके के लीमथान गांव में अपने भाईयों की मदद से एक मकान में राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा की शराब का भण्डारण करने के आरोपी को आबकारी विभाग ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से लीमथान निवासी भगवती लाल कलाल पुत्र हीरालाल को पन्द्रह दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। आरोपी भगवती ने आबकारी विभाग की रिमांड अवधि में अपने दोनों भाईयों का नाम भी स्पष्ट रूप से उगल दिया है कि उनकी मदद से ही मकान का ताला तोडकऱ हरियाणा की शराब का भण्डारण किया गया था। आरोपी भगवति शराब को कहां से लेकर आया था और उसके पीछे गिरोह से कितने लोग जुड़े हुए हैं। इस बारे में आबकारी विभाग के हाथ भी कुछ नहीं लगा है। इससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। विभाग के पीओ मंगलाराम ने बताया कि आरोपी भगवती ने अपने तस्कर भाई राकेश कलाल पुत्र हीरालाल तथा खेमराज की मिलीभगत से शराब भण्डारण करना बताया है, लेकिन शराब कहां से आई और कहां वितरित होने वाली थी। इस बारे में कुछ नहीं बताया है। अब तस्कर भाईयों की गिरफ्तारी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। आबकारी विभाग ने 14 नवंबर को लीमथान चौकी के पास से एक मकान से राजस्थान में प्रतिबंधित शराब की 180 पेटियां जब्त की थी। इसमें तीन तस्कर भाईयों को नामजद किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो