scriptगए थे चोरी पर कार्रवाई करने, उल्टा पीटकर वापस आए | Junior Engineer and employees assaulted | Patrika News
बांसवाड़ा

गए थे चोरी पर कार्रवाई करने, उल्टा पीटकर वापस आए

देवली. जहाजपुर स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल के साथ रविवार को मायला पोल्या गांव में चार जनों ने मारपीट कर दी। मामले में निगम के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार ने हनुमाननगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

बांसवाड़ाFeb 19, 2017 / 09:37 pm

pawan sharma

tonk

देवली. जहाजपुर स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल के साथ रविवार को मायला पोल्या गांव में चार जनों ने मारपीट कर दी।

देवली. जहाजपुर स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल के साथ रविवार को मायला पोल्या गांव में चार जनों ने मारपीट कर दी। मामले में निगम के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार ने हनुमाननगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया इस सम्बन्ध में कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वे कर्मचारी मुकेश मीणा, ठाकुरलाल व मुकेश नागर के साथ बाहल्या पोल्या गांव बकाया वसूली व बिजली चोरी रोकने गए थे।
 इस दौरान गांव के कमल सिंह के घर पर इनपुट सर्विस लाइन छत पर रखी हुई थी तथा उसमें कट लगा हुआ था। निगमकर्मियों ने उक्त स्थिति के मोबाइल में फोटो खींचे तथा जानकारी लेकर गांव में निकल गए।
 इसके बाद कमल सिंह तीन अन्य जनों के साथ आया तथा कर्मचारियों से मारपीट करने लगा। इसमें मुकेश मीणा के चोट आई। जैसे-तैसे निगम का दल हनुमाननगर थाने पहुंचा तथा घटना की जानकारी दी।

Home / Banswara / गए थे चोरी पर कार्रवाई करने, उल्टा पीटकर वापस आए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो