बांसवाड़ा : किराने की गुमटी में धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटा, भीषण आग से मची अफरा-तफरी

बांसवाड़ा . लोहारिया. उदयपुर-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर कस्बे के पोपट घाटी क्षेत्र में शनिवार रात एक गुमटी में रखा रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इससे गुमटी में रखा किराने का सामान राख हो गया। सिलेंडर धमाके के साथ फटा, इसकी गूंज सुनकर लोग दौड़े। आग की भीषण उठती लपटें देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा पोपट घाटी निवासी लसु पुत्र नाना रेटुआ की किराने की गुमटी में हुआ। लसु का परिजनों ने रोजाना की तरह शाम को गुमटी में ही भोजन बनाया और खाया। उसके बाद रात करीब नौ बजे गुमटी बंद कर इसके पीछे की तरफ ही मकान में सोने चले गए। इसी बीच, पीछे हादसा हो गया। आग से दुकान में रखा परचूनी का सामान राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय गुमटी पर कोई नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
धमाके से छाया खौफ
गैस सिलेंडर फटने के साथ हुए धमाके की गूंज पूरे कस्बे में रही। इसके चलते लोग खौफजदा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी इलाके से गुमटी थोड़ी दूर है और इसके मालिक का परिवार पीछे रहता है। इसलिए कोई जद में नहीं आया। अगर यह हादसा आबादी क्षेत्र में होता तो जान-माल का नुकसान हो जाता।
अब पाइए अपने शहर ( Banswara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज