scriptट्रांसफर्मर लगाते समय टूट कर गिरा बिजली का खंभा, नीचे काम कर रहे मजदूर की दबने से मौत, मचा बवाल | The laborer died after being pressed under an electric pole | Patrika News

ट्रांसफर्मर लगाते समय टूट कर गिरा बिजली का खंभा, नीचे काम कर रहे मजदूर की दबने से मौत, मचा बवाल

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 17, 2019 03:33:09 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

dungarpur crime news : ट्रांसफर्मर लगाते समय टूट कर गिरा बिजली का खंभा, नीचे काम कर रहे मजदूर की दबने से मौत

ट्रांसफर्मर लगाते समय टूट कर गिरा बिजली का खंभा, नीचे काम कर रहे मजदूर की दबने से मौत, मचा बवाल

ट्रांसफर्मर लगाते समय टूट कर गिरा बिजली का खंभा, नीचे काम कर रहे मजदूर की दबने से मौत, मचा बवाल

भेमई(डूंगरपुर). डूंगरपुर जिले के चीतरी थानांतर्गत झौंसावा गांव में सरपंच के घर पास ट्रांसफर्मर लगाते समय पोल गिरने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई। इससे गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने मौताणे की मांग करते हुए सरपंच मायादेवी डेण्डोर के घर का घेराव कर जमकर रोष जताया। गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर चीतरी, कुआं थानों से पुलिस बल तैनात किया। जानकारी के अनुसार झौंसावा भाटुडिया निवासी धना (35) पुत्र सोमा रोत लोगों के घर या खेतों पर दिहाड़ी मजदूरी पर काम करता था। सरपंच मायादेवी के घर के पास पूर्व में विद्युत पोल लगाए गए थे। बुधवार को उस पर ठेकेदार के कार्मिक ट्रांसफर्मर चढ़ा रहे थे। धना भी वहां मजदूरी कर रहा था। काम के दौरान विद्युत पोल टूट कर धना पर आ गिरा। मौजूद लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चीतरी पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के परिजनों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि धना की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी, इसके बावजूद परिजनों को सरपंच ने सूचना नहीं दी और बिना बताए शव को अस्पताल पहुंचा दिया। परिजनों ने सरपंच के घर का घेराव कर आक्रोश जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो