scriptहोली पर नाजायज तरीके से बेचने लाया शराब, पुलिस की निगाह में आया और पकड़ी गई डेढ़ लाख की खेप | The liquor brought to sell on Holi, came in the eyes of police and cau | Patrika News

होली पर नाजायज तरीके से बेचने लाया शराब, पुलिस की निगाह में आया और पकड़ी गई डेढ़ लाख की खेप

locationबांसवाड़ाPublished: Mar 18, 2019 09:09:41 am

Submitted by:

deendayal sharma

www.patrika.com/banswara-news
 

banswara

होली पर नाजायज तरीके से बेचने लाया शराब, पुलिस की निगाह में आया और पकड़ी गई डेढ़ लाख की खेप

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने एक ठिकाने पर छापा मार कर होली के मौके पर नाजायज बिक्री के इरादे से मंगवाई करीब डेढ़ लाख की शराब बरामद की। हालांकि पुलिस की रेड भांपकर आरोपी भाग छूटा। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर इन दिनों अपराधियों पर पुलिस ने निगाहें गढ़ाई हुई हैं। इसी क्रम में रविवार को कुशलगढ़ सीओ रतनलाल चावला के नेतृत्व में सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया एवं पुलिस दल गश्त पर था। इसी दौरान मुखबीर से मिली इत्तला पर टीम ने पाटडिय़ा में कानु पुत्र गवजी डामोर के घर पर पहुंचकर दबिश दी। पुलिस आते देखकर कानू भाग गया, लेकिन मकान से नामी ब्रांड की महंगी बीयर के 69 कर्टन और देसी मदिरा के 15 कर्टन बरामद हुए। बरामदशुदा माल की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार बताई गई। पुलिस की कार्रवाई में हैड कांस्टेबल लोकेंद्रसिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्रसिंह, दिव्यजीतसिंह और राहुल शामिल थे। थानाधिकारी सिसोदिया ने बताया कि बरामदशुदा शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई होनी थी, इस बारे में जानकारी के लिए पुलिस अब कानु की गिरफ्तारी के प्रयास में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो