बांसवाड़ा

राजस्थान में जेल प्रहरी ने महिला प्रहरी से चाकू की नोक पर किया बलात्कार, दूसरी महिला प्रहरियों ने भी नहीं की पीडि़ता की मदद

– woman raped in police department, rape in rajasthan
– चाकू की नोक पर महिला सहकर्मी से जेल प्रहरी ने किया बलात्कार- बांसवाड़ा के जिला कारागृह के सरकारी आवास में हुई घटना- आरोपी सहित दो महिला जेल प्रहरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

बांसवाड़ाSep 11, 2019 / 01:01 pm

Varun Bhatt

राजस्थान में जेल प्रहरी ने महिला प्रहरी से चाकू की नोक पर किया बलात्कार, दूसरी महिला प्रहरियों ने भी नहीं की पीडि़ता की मदद

बांसवाड़ा. सरकारी सेवा में पुरुष सहकर्मियों की ओर से महिला कार्मिकों के साथ दुव्र्यवहार करनेे पर सख्त कार्रवाई के प्रावधान हैं, लेकिन जब महिला सहकर्मी ही बलात्कार जैसे मामले में पुरुष सहकर्मी का साथ दे तो महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल उठने लाजमी है। ऐसा ही मामला बांसवाड़ा जिला कारागृह में सामने आया, जहां सरकारी आवास में जबरन घुसकर चाकू की नोक पर महिला प्रहरी से बलात्कार के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को एक पुरुष व दो महिला प्रहरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी भैयालाल आंजना ने बताया कि महिला की रिपोर्ट अनुसार घटना आठ सितंबर रात्रि करीब 11 बजे की है।
नातरे गई बांसवाड़ा की युवती की उदयपुर में मौत, पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ दर्ज किया बलात्कार और हत्या का केस

रिपोर्ट अनुसार पीडि़ता ने दोपहर बारह बजे से शाम छह बजे की जिला कारागृह में ड्यूटी की। इसके बाद जिला कारागृह परिसर में अपने आवास में थी। इसी दौरान आरोपी जेल प्रहरी लक्ष्मणलाल मीणा ने फोन कर उसके घर आने की बात कही। पीडि़ता के बाथरूम में होने और दरवाजा नहीं खोलने पर लक्ष्मण आवास के पिछले हिस्से से घर में घुस गया। इसके बाद चाकू की नोक पर धमकाते हुए बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट अनुसार घटनाक्रम के बाद रात करीब बारह बजे दो महिला जेल प्रहरी वहां आई तो आरोपी भाग गया। पीडि़ता ने उनसे मदद मांगी तो उन्होंने इनकार कर दिया।
जेल में नहीं करने दी शिकायत
अगले दिन 9 सितंबर की सुबह पीडि़ता छह बजे ड्यूटी करने कारागृह पहुंची तो लक्ष्मण वहीं पर मिला। उस दिन ड्यूटी दस बजे तक थी और महिला बैरक में ही लगाई थी। पीडि़ता ने जेलर से सम्पर्क कर घटनाक्रम बताना चाहा, लेकिन आरोपी लक्ष्मण ने फिर धमकाया। इससे परेशान होकर ड्यूटी के बाद पीडि़ता ने प्रतापगढ़ स्थित अपनी मां को फोन कर बताया कि वह अपने घर आ रही है। इसके बाद जब वह जेल से निकली तो आरोपी लक्ष्मण मोटरसाइकिल लेकर आया और धमकाया। इस दरम्यान लक्ष्मण के साथ सिपाही राजपालसिंह भी था। दोनों ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास भी किया। इसके बाद दोनों चले गए।
पुलिस सुस्त-चोर चुस्त : एक रात में चार जगहों पर चोरी, तीन दुकानों में सेंधमारी, एक घर के ताले चटकाए, नकदी और जेवरात पार

मां को बताई घटना
नौ सितंबर को जेल से निकलने के बाद जब पीडि़ता बस स्टैंड पहुंची तो उसे वहां प्रतापगढ़ जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिहारा निवासी सोहनलाल मीणा पुत्र हीरालाल मिला। उसे पीडि़ता परिचित थी। सोहन ने उसे बस में बैठाया और खुद प्रतापगढ़ तक मोटर साइकिल से पहुंचा। प्रतापगढ़ पहुंचने के बाद पीडि़ता को भाई घर लेकर गया। वहां उसने मां को घटनाक्रम बताया। इसके बाद मंगलवार को बांसवाड़ा आकर थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में आरोपी लक्ष्मण पर दो दिनों तक पीडि़ता को धमकाने, थाने में रिपोर्ट देने व अन्य किसी से चर्चा करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। आंजना ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर जेल प्रहरी लक्ष्मणलाल पुत्र वाला मीणा व दोनों महिला जेल प्रहरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
इनका कहना है
पीडि़त महिला प्रहरी नौ सितंबर को ड्यूटी के बाद से बिना बताए नदारद हैं। उससे बातचीत के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जेल में चार महिला प्रहरी हैं, जिनके आवास सहित अन्य व्यवस्थाएं पृथक से है। आरोपी प्रहरी से पुलिस स्तर पर पूछताछ की जा रही हैं।
मोहनलाल मीणा, जेलर, जिला कारागृह बांसवाड़ा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.