बांसवाड़ा पुलिस महकमे में आशियानों का खण्डहर
बांसवाड़ाPublished: Sep 27, 2022 05:17:27 pm
छह दशक पुराने राजस्थान पुलिस के बांसवाड़ा रिजर्व पुलिस लाइन में एक दो नहीं वरन सौ से अधिक आवास खण्डहर के ढेर से घिरे है। नौ साल पूर्व नकारा घोषित हो चुके जवानों के यह आवास पूर्ण रूप से ध्वंस्त नहीं होने से रिजर्व पुलिस लाइन में एक जंगल खड़ा किए हुए है। ऐसे में यहां जहरीली जीव जन्तुओं के साथ ही वीरानी पसरी हुई है। लाइन में बसे जवानों व उनके परिवारों के लिए यह वीरानी किसी सनसनी से कम साबित नहीं हो रही है


बांसवाड़ा पुलिस महकमे में आशियानों का खण्डहर
पुलिस महकमे में आशियानों का खण्डहर
नरेन्द्र वर्मा@ बांसवाड़ा। छह दशक पुराने राजस्थान पुलिस के बांसवाड़ा रिजर्व पुलिस लाइन में एक दो नहीं वरन सौ से अधिक आवास खण्डहर के ढेर से घिरे है। नौ साल पूर्व नकारा घोषित हो चुके जवानों के यह आवास पूर्ण रूप से ध्वंस्त नहीं होने से रिजर्व पुलिस लाइन में एक जंगल खड़ा किए हुए है। ऐसे में यहां जहरीली जीव जन्तुओं के साथ ही वीरानी पसरी हुई है। लाइन में बसे जवानों व उनके परिवारों के लिए यह वीरानी किसी सनसनी से कम साबित नहीं हो रही है। हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना रिजर्व पुलिस लाइन की काया पलट एवं खण्डहरों पर बुलडोजर फिराने के पूरे प्रयास में जुटे हुए है, लेकिन सरकारी पेचदेगियां राह में रोडा ही बने हुए है।