मामले को गंभीरता से लेते हुए संस्था प्रधान हर्षलता ताबियार ने इसकी रिपोर्ट पुलिस से दर्ज करवाई। इस पर 12वीं कक्षा के छात्र दिलीप चरपोटा को शांतिभंग करने के आरोप में पुलिस ने धरा।
the student slapped the teacher प्रकरण में प्राचार्या ताबियार ने बताया कि शारीरिक शिक्षक गौतमलाल मीणा ने स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं आने वाले अन्य विद्यार्थियों के साथ 12वीं के छात्र दिलीप चरपोटा को डांट दिया। इस पर बिफरे दिलीप ने पलटकर शिक्षक को थप्पड़ मार दी। दिलीप के हाथ में लोहे का कड़ा पहना था। उससे शिक्षक के गाल पर चोट आाने से खून बह निकला। घटना की जानकारी पर स्कूल स्टाफ व अन्य बच्चों के अभिभावक भी एकत्र हुए। बाद में सूचना देने पर लीमथान चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे। इस संबंध में पीटीआई मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बुलाया।
the student slapped the teacher शिक्षक ने सदर थाने में बालक के विरुद्ध हाथापाई व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रकरण में लीमथान चौकी प्रभारी निर्भयसिंह राणावत ने बताया कि छात्र दिलीप को शांतिभंग के आरोप में धरा। उसे एसडीएम कोर्ट में पेश कर 6 माह के लिए पाबंद कराया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही शहर के नूतन स्कूल में एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। चाकूबाजी से लहूलुहान छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।