scriptबांसवाड़ा : लॉकडाउन के दौरान इस मोबाइल नंबर पर करें ऑर्डर, सीधे आपके घर पहुंचेगा जरूरी सामान | There will be home delivery of food items during lockdown in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : लॉकडाउन के दौरान इस मोबाइल नंबर पर करें ऑर्डर, सीधे आपके घर पहुंचेगा जरूरी सामान

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 02, 2020 02:36:28 pm

Coronavirus Update, Online Shopping, Home Delivery In Banswara : होम डिलीवरी की सुविधा शुरू, आवश्यक सामग्री पहुंचेगी घर-घर

बांसवाड़ा : लॉकडाउन के दौरान इस मोबाइल नंबर पर करें ऑर्डर, सीधे आपके घर पहुंचेगा जरूरी सामान

बांसवाड़ा : लॉकडाउन के दौरान इस मोबाइल नंबर पर करें ऑर्डर, सीधे आपके घर पहुंचेगा जरूरी सामान

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के तहत वर्तमान में लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री घर-घर पहुंचाने के गुरुवार से होम डिलीवरी की सुविधा 2 अप्रेल से प्रारंभ की जा रही है। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अनिमेष पुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर कैलाश बैरवा के निर्देशानुसार बांसवाड़ा भण्डार एवं क्रय विक्रय समिति की ओर से आवश्यक खाद्य सामग्री हाउसिंग बोर्ड सुपर मार्केट एवं न्यू क्लॉथ मार्केट के स्टोर से उपलब्ध कराई जा रही है। उपभोक्ता भंडार से दो व क्रय-विक्रय सहकारी समिति से एक वाहन भी संचालित किया जा रहा है। वर्तमान आवश्यकता को देखतेे हुए होम डिलीवरी की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार के मोबाइल व्हाटएप नंबर 9414725883 तथा क्रय विक्रय सहकारी समिति के मोबाइल व्हाटएप नंबर 9413403061 पर 500 रुपए का आर्डर दिए जाने पर होम डिलीवरी की जाएगी। समिति के मुख्य व्यवस्थापक ने बताया कि उपभोक्ताओं को आवश्यक सामग्री आटा, चावल, दाल, चाय, शक्कर, मिर्च, नमक, हल्दी, तेल, घी आदि की होम डिलेवरी प्रारंभ की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो