scriptबांसवाड़ा : चोरी करने से पहले चोरों ने खुद को किया सेनेटाइज, फिर मॉल से उड़ाया हजारों का माल | thieves steal the mall in lockdown in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : चोरी करने से पहले चोरों ने खुद को किया सेनेटाइज, फिर मॉल से उड़ाया हजारों का माल

locationबांसवाड़ाPublished: May 27, 2020 04:04:58 pm

Coronavirus Updates, Theft In Banswara : चोरी करने से पहले खुद की सुरक्षा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बांसवाड़ा : चोरी करने से पहले चोरों ने खुद को किया सेनेटाइज, फिर मॉल से उड़ाया हजारों का माल

बांसवाड़ा : चोरी करने से पहले चोरों ने खुद को किया सेनेटाइज, फिर मॉल से उड़ाया हजारों का माल


बांसवाड़ा. कोरोना का डर चोरों में भी समाया हुआ है। सोमवार मध्यरात्रि बाद शहर के कॉलेज मार्ग स्थित एक मॉल में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम तो दिया, लेकिन इससे पहले खुद को सेनेटाइज किया। इसके बाद लेपटॉप सहित हजारों का माल पार कर गए। हालांकि चोरों की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार कॉलेज मार्ग स्थित एक मॉल में बीती रात एक बजे 6 चोर छत के रास्ते से घुसे। उन्होंने अंदर आने के लिए वहां लगे दरवाजे को काटा और भीतर आए। यहां सेनेटाइजर की बोतलें देखकर उन्होंने खुद को सेनेटाइज किया। दुकान में ही शेविंग की और वहीं पर सूखे मेवे आदि का इत्मीनान से नाश्ता भी किया। दुकान मालिक के पुत्र अंकुश ने बताया कि चोरों की गतिविधियां करीब डेढ घंटे तक चली। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की कैद में आने से बचने के लिए दुकान की वायरिंग भी काट दी। लेकिन वह वायरिंग कम्प्यूटर के बिलिंग आदि से जुड़ी थी। दुकान मालिक बलभद्र जैन के अनुसार बदमाश एक लेपटॉप के अलावा सूखे मेवे, घी, तेल, सेनेटाइजर, परफ्यूम आदि चुरा ले गए। मंगलवार सुबह घटना की सूचना देने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो