scriptबांसवाड़ा : भीषण गर्मी में जलते कंडों के बीच मौन साधना में लीन रहते है यह साधुबाबा, इन्हें देखकर हर कोई रह जाता है दंग | This sadhu performs penance in the hot summer | Patrika News

बांसवाड़ा : भीषण गर्मी में जलते कंडों के बीच मौन साधना में लीन रहते है यह साधुबाबा, इन्हें देखकर हर कोई रह जाता है दंग

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 19, 2019 04:19:22 pm

Submitted by:

deendayal sharma

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : भीषण गर्मी में जलते कंडों के बीच मौन साधना में लीन रहते है यह साधुबाबा, इन्हें देखकर हर कोई रह जाता है दंग

बांसवाड़ा : भीषण गर्मी में जलते कंडों के बीच मौन साधना में लीन रहते है यह साधुबाबा, इन्हें देखकर हर कोई रह जाता है दंग
कुशलगढ़/बांसवाड़ा. कुशलगढ़ के गुलाब सागर, घोड़ादर्रा गोवाड़ी स्थित ऋण मुक्तेश्वर शिव हनुमान मंदिर परिसर में भीषण गर्मी में जलते कंडों के बीच महंत को साधना करते देख लोगों के पैर ठिठक जाते हैं। महंत विष्णुदास महाराज (सीताराम बाबा) अपने चारों ओर कंडे जलाकर मौन साधना में लीन रहते हैं। यह क्रम प्रतिदिन 2 घंटे चलता है।
Video : बांसवाड़ा में उपेक्षा के शिकार हो रहे 42 फीट के हनुमान, जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान और शानदार मंदिर हो गया वीरान

सिर पर जलता खप्पर रखकर साधना करना भी दिनचर्या का हिस्सा है। महंत ने बताया कि बैरागी महात्माओं में दीक्षा के बाद 18 साल तक लगातार ऐसी साधना की परम्परा है। वह पहले भी 18 वर्ष साधना पूर्ण कर चुके हैं। इसका मुख्य उद्देश्य मानव मात्र का कल्याण व शांति का वातारण निर्मित करना बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो