scriptयुवक के जेब में पड़ा एटीएम कार्ड और खाते से खटाखट उड़ गए हजारों रुपए, बैंक पहुंचा तो सामने आया यह सच और… | Thousands of rupees disappeared from the youth's ATM | Patrika News

युवक के जेब में पड़ा एटीएम कार्ड और खाते से खटाखट उड़ गए हजारों रुपए, बैंक पहुंचा तो सामने आया यह सच और…

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 30, 2019 03:23:04 pm

Submitted by:

deendayal sharma

www.patrika.com/banswara-news

banswara

युवक के जेब में पड़ा एटीएम कार्ड और खाते से खटाखट उड़ गए हजारों रुपए, बैंक पहुंचा तो सामने आया यह सच और…

बांसवाड़ा. शहर के एक युवक के बैंक खाते से सोमवार को तीन किस्तों में 25 हजार रुपए उड़ा लिए गए। युवक का एटीएम उसकी जेब में रखा था और रुपए धड़ाधड़ निकाल लिए गए। युवक मंगलवार को संबंधित बैंक पहुंचा तो दाहोद के एक एटीएम से रुपए निकलने की बात सामने आई। कोतवाली थाना इलाके के खांदू कॉलोनी निवासी नारायण लाल यादव पुत्र गौतम लाल यादव ने बताया कि बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। उसके खाते में करीब 88 हजार रुपए थे। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक उसके खाते से रुपए कटने के एक के बाद एक तीन बार मैसेज आए। इस पर उसने जेब में हाथ डालकर देखा तो उसका एटीएम सुरक्षित पड़ा था। फिर भी खाते से रुपए कटने के मैसेज आने लगे तो वह हक्का बक्का रह गया। इस पर उसने हाथों हाथ एटीएम ब्लाक करवाया। इसके बाद अगले दिन पीएनबी बैंक पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई तो सामने आया कि उसके खाते से रुपए दाहोद के बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से निकले हैं। इसकी शिकायत युवक ने पुलिस को भी की।

ट्रेंडिंग वीडियो