चतुर्थ इकाई में 50 प्रश्न में 38 करने होंगे। इकाई पांच में 75 प्रश्न में से 57 हल करने होंगे। छठी इकाई में 80 प्रश्न में से 60 प्रश्न हल करने होंगे। विद्यार्थी द्वारा हल किए जाने वाले प्रश्नों के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर कुल पूर्णांक में से अंक दिए जाएंगे। परीक्षार्थी की ओर से हल किए जाने वाले निर्धारित संख्या से अधिक प्रश्न हल करने पर प्रथम से अधिकतम हल किए जाने वाली संख्या तक के प्रश्नों का ही मूल्यांकन किया जाएगा। पीजी सेमेस्टर एवं विधि संकाय की परीक्षा में पाठ्यक्रम की कटौती न करके 5 यूनिट के स्थान पर कोई भी चार यूनिट के प्रश्न हल करने का प्रावधान किया गया है। प्रायोगिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। आंतरिक परीक्षक द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर की प्रायोगिक परीक्षा बाह्य परीक्षक के माध्यम से कराई जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा 31 मई तक करवानी होगी। स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाए जाने वाले हिंदी, अंग्रेजी, पर्यावरण एवं सामान्य अध्ययन एलीमेंट्री कंप्यूटर एप्लीकेशन के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूर्व वर्षों की भांति दिए जाएंगे। जिनमें विद्यार्थी को कोई 75 प्रश्न हल करने है। जो प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा। विद्यार्थी के 75 में से जितने अंक आएंगे, उसी के अनुपात में 100 में से अंक प्रदान किए जाएंगे। बैठक में डा. पन्नालाल कटारा, डा. सरला पण्ड्या, डा. बी.के. शर्मा, डा. डीके जैन, डा. गुलाबधर द्विवेदी और परीक्षा नियन्त्रक डा. नरेन्द्र पानेरी उपिस्थत रहे।
यह रहेगी परीक्षा की समय सारिणी
1. विज्ञान (स्नातक) - प्रातः 9.00 से
यह रहेगी परीक्षा की समय सारिणी
1. विज्ञान (स्नातक) - प्रातः 9.00 से
2 वाणिज्य (स्नातक) - प्रातः 09.00 से
3. स्नातकोत्तर (पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध) - प्रातः 09.00 से 11.00 4. कला (स्नातक) - अपराह्न 02.00 से
................................................................. परीक्षा की तिथियां
05 मईसे स्नातक तृतीय वर्ष। 23 मई से स्नातक द्वितीय वर्ष।
23 मई से स्नातक प्रथम वर्ष।
3. स्नातकोत्तर (पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध) - प्रातः 09.00 से 11.00 4. कला (स्नातक) - अपराह्न 02.00 से
................................................................. परीक्षा की तिथियां
05 मईसे स्नातक तृतीय वर्ष। 23 मई से स्नातक द्वितीय वर्ष।
23 मई से स्नातक प्रथम वर्ष।
23 मई से स्नात्कोत्तर।
28 अप्रैल से सेमेस्टर परीक्षा।
28 अप्रैल से सेमेस्टर परीक्षा।